𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Pakistan Afghanistan Conflict: बॉर्डर टकराव के बाद PCB की बढ़ी टेंशन, क्या रद्द होगी सीरीज?

Pakistan Afghanistan Conflict: बॉर्डर टकराव के बाद PCB की बढ़ी टेंशन, क्या रद्द होगी सीरीज?

Pakistan Afghanistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर जहां एशिया कप 2025 में देखने को मिला था, अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बिगड़े रिश्ते से क्रिकेट पर नया साया मंडरा रहा है। बॉर्डर पर जारी संघर्ष के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब तीन देशों की टी20 सीरीज को लेकर मुश्किल में है।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर बढ़ा तनाव

  • हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड लाइन पर गोलीबारी और सैन्य झड़पें हुई हैं।
  • पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है।
  • अब यह टकराव क्रिकेट के रिश्तों को भी प्रभावित करता दिख रहा है।

अफगानिस्तान की जगह नई टीम की तलाश में PCB

  • रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB अब अफगानिस्तान की जगह किसी और टीम को शामिल करने पर विचार कर रहा है।
  • यह त्रिकोणीय टी20 सीरीज नवंबर के आखिरी दो हफ्तों में पाकिस्तान में आयोजित होनी है, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल होने वाली थीं। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अफगान टीम का भाग लेना मुश्किल लग रहा है।
  • सूत्रों का कहना है कि PCB चीफ मोहसिन नकवी ने ICC से वैकल्पिक टीम खोजने को कहा है ताकि टूर्नामेंट किसी भी कीमत पर रद्द न हो।

भारत के बाद अब अफगानिस्तान से भी बिगड़ेंगे रिश्ते?

  • भारत-पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल क्रिकेट लंबे समय से बंद है। अब अगर अफगानिस्तान के साथ भी पाकिस्तान के रिश्ते खराब होते हैं, तो यह एशिया कप 2026 के आयोजन को भी प्रभावित कर सकता है।
  • दो प्रमुख एशियाई क्रिकेट टीमों के साथ पाकिस्तान का विवाद, बोर्ड की साख और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी दोनों पर असर डाल सकता है। (Pakistan Afghanistan Conflict)

Also Read- Women’s ODI World Cup 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर किया टॉप पोज़िशन पर कब्ज़ा, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर…

श्रीलंका सीरीज और ऑस्ट्रेलिया की नाराजगी

  • PCB एक और टी20 सीरीज की योजना बना रहा है जो जनवरी 2026 में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा सकती है।
  • हालांकि, इस कदम से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नाराज हो सकता है क्योंकि इसी दौरान बिग बैश लीग (BBL) खेली जाएगी। कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने BBL में खेलने की प्रतिबद्धता दी है।
  • अगर PCB उन्हें सीरीज के लिए बुलाता है, तो यह ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों में दरार डाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *