𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

OnePlus Freedom Sale 2026: फ्लैगशिप से Nord तक सस्ते, OnePlus की सबसे बड़ी सेल शुरू…

OnePlus Freedom Sale 2026: फ्लैगशिप से Nord तक सस्ते, OnePlus की सबसे बड़ी सेल शुरू...

OnePlus Freedom Sale 2026: Republic Day 2026 से पहले OnePlus ने भारत में अपनी Freedom Sale 2026 का ऐलान कर दिया है। इस मेगा सेल में OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन से लेकर Nord सीरीज तक पर भारी छूट दी जा रही है। यह सेल 16 जनवरी 2026 से शुरू होगी और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर लागू होगी। स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे यूजर्स के लिए यह एक गोल्डन चांस है।

OnePlus 13R पर तगड़ा डिस्काउंट, कीमत ₹37,999 तक आई

Freedom Sale में OnePlus 13R को शानदार ऑफर के साथ पेश किया गया है।

  • ₹6,000 की सीधी छूट

  • ₹1,000 तक का बैंक डिस्काउंट

  • Effective Price: ₹37,999

इस कीमत पर OnePlus 13R आज भी पावरफुल परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और लंबी बैटरी के साथ एक वैल्यू-फॉर-मनी डील बन जाता है। कई यूजर्स के लिए यह नया 15R लेने से भी बेहतर विकल्प हो सकता है।

ये मॉडल भी हुए सस्ते

OnePlus 15

  • बैंक ऑफर के बाद कीमत: ₹68,999

  • 6 महीने की No Cost EMI का फायदा

OnePlus 15R

  • बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत: ₹44,999

₹50,000 से कम में फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए OnePlus 15R शानदार ऑप्शन है। (OnePlus Freedom Sale 2026)

Also Read- Trump 500% Tariff: अगर ट्रंप ने लगा दिया 500% टैरिफ तो क्या 5 लाख रुपये का हो जाएगा iPhone?…

Nord सीरीज पर भी बंपर ऑफर

OnePlus Nord 5

  • शुरुआती कीमत: ₹30,999

  • बैंक ऑफर शामिल

  • फ्री मैग्नेटिक केस साथ में

OnePlus Nord CE 5

  • Effective Price: ₹22,999

बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में Nord सीरीज डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में शानदार वैल्यू ऑफर कर रही है।

OnePlus 13 और 13s की कीमतों में भी कटौती

  • OnePlus 13: ₹57,999 (सभी ऑफर्स के बाद)

  • OnePlus 13s: ₹49,999

दोनों फोन इस कीमत पर प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ बेहतरीन डील साबित होते हैं। साथ में No Cost EMI का ऑप्शन भी मिलेगा।

OnePlus Freedom Sale कब और कहां मिलेगी?

सेल की शुरुआत: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म:

  • OnePlus Official Website

  • OnePlus Experience Stores

  • Amazon

  • बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स

बैंक डिस्काउंट और EMI ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *