𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

OG Worldwide Box Office Collection: पवन कल्याण की फिल्म ने 2 दिन में रचा इतिहास, अक्षय कुमार की मूवी को पछाड़ा

OG Worldwide Box Office Collection: पवन कल्याण की फिल्म ने 2 दिन में रचा इतिहास, अक्षय कुमार की मूवी को पछाड़ा

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की जोड़ी ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

2 दिन में ही OG ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी स्टारर फिल्म “दे कॉल हिम OG” ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस फिल्म ने अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को पीछे छोड़ दिया है।

पहले दिन की कमाई: 154 करोड़ का धमाका

ओपनिंग डे पर अक्षय की फिल्म को पछाड़ा

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस DVV एंटरटेनमेंट ने बताया कि OG ने पहले ही दिन 154 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया। इसके साथ ही अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को रिलीज के शुरुआती दिनों में ही कड़ी टक्कर देकर पीछे छोड़ दिया।

2 दिन का कलेक्शन और वर्ल्डवाइड आंकड़े

ओवरसीज मार्केट में भी मचाया धमाल

  • इंडिया नेट कलेक्शन (2 दिन): ₹104.35 करोड़

  • ओवरसीज बिजनेस (ओपनिंग डे): लगभग ₹42.5 करोड़

  • कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस (2 दिन): ₹200 करोड़+

विशेषज्ञों का अनुमान है कि “दे कॉल हिम OG” वीकेंड तक ही ₹250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

टॉप फिल्मों को छोड़ा पीछे

जवान और एनिमल भी रह गईं पीछे

इस फिल्म ने न सिर्फ अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को पछाड़ा बल्कि कई बड़ी फिल्मों को भी ओपनिंग कलेक्शन में मात दी—

  • जवान – ₹128 करोड़

  • एनिमल – ₹116 करोड़

  • कूली – ₹153 करोड़

पवन कल्याण की OG ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए खुद को 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार कर लिया है।

ये भी पढ़े – Lokah Chapter 1 OTT Release: क्या जल्द ही होगी डिजिटल रिलीज?

क्यों है फिल्म पर इतना क्रेज?

ओजी ने बनाया अलग क्रेज

  • पवन कल्याण और इमरान हाशमी की पहली जोड़ी

  • दमदार एक्शन और क्राइम ड्रामा

  • साउथ और नॉर्थ दोनों इंडस्ट्री के दर्शकों से सपोर्ट

  • एडवांस बुकिंग से ही रिकॉर्ड ब्रेक कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *