𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Nothing Essential OS Launch: Nothing ने लॉन्च किया AI-Native OS ‘Essential’ और अपना App Store ‘Playground’…

Nothing Essential OS Launch: Nothing ने लॉन्च किया AI-Native OS 'Essential' और अपना App Store 'Playground'...

Nothing Essential OS Launch: लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने मंगलवार (30 सितंबर 2025) को अपना नया AI प्लेटफॉर्म Essential लॉन्च किया। इसे कंपनी ने एक AI-Native ऑपरेटिंग सिस्टम (Essential OS) बताया है, जिसमें यूज़र्स को एक पूरी AI टूल्स की सूट मिलेगी।

Essential Apps – अपनी भाषा में बनाएं पर्सनलाइज्ड ऐप

Nothing ने साथ ही Essential Apps भी पेश किया है। इसकी मदद से यूज़र्स सिर्फ नेचुरल लैंग्वेज (साधारण भाषा) का इस्तेमाल कर तुरंत अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनलाइज्ड ऐप बना सकेंगे। ये ऐप्स तुरंत आपके होम स्क्रीन पर जुड़ जाएंगी।

Playground – Nothing का खुद का App Store

कंपनी ने अपना नया Playground भी लॉन्च किया है। यह एक कम्युनिटी-पावर्ड प्लेटफॉर्म है जहां यूज़र्स

  • ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं

  • क्रिएशन शेयर कर सकते हैं

  • और दूसरों की ऐप्स को रीमिक्स कर सकते हैं।

Nothing का विज़न – यूज़र्स के लिए फ्रीडम

Nothing के मुताबिक,

  • “टेक्नोलॉजी सबके लिए एक जैसी नहीं होनी चाहिए। यह पर्सनल, अडेप्टिव और यूज़र कंट्रोल्ड होनी चाहिए।”

  • कंपनी का दावा है कि Essential प्लेटफॉर्म के जरिए वे पुराने वॉल्ड गार्डन सिस्टम (जैसे पारंपरिक App Store) से अलग होकर एक ओपन इकोसिस्टम बना रहे हैं।

Carl Pei का बयान

Nothing के CEO कार्ल पेई ने कहा:

  • “Essential के साथ हम पुराने और सीमित सिस्टम्स को तोड़ रहे हैं।” (Nothing Essential OS Launch)

  • “भविष्य का सॉफ्टवेयर अनलिमिटेड एक्सेस, कलेक्टिव इनोवेशन और हाइपर-पर्सनलाइजेशन पर आधारित होगा।”

Also Read- YouTube Premium Lite India Launch 2025: जाने कीमत, फीचर्स और Premium से तुलना…

क्यों है खास?

  • यह पूरी तरह से यूज़र-लेड फ्यूचर की ओर कदम है।

  • Essential OS और Playground मिलकर एक नया AI-ड्रिवन मोबाइल इकोसिस्टम बनाएंगे।

  • इससे पर्सनलाइजेशन, इनोवेशन और यूज़र कंट्रोल पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *