New Year’s Eve 2025 TV Guide: नया साल 2026 आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। अगर आप भी भीड़-भाड़ और बाहर की पार्टियों से दूर रहकर घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 31 दिसंबर 2025 की रात भारतीय टीवी चैनल्स ने दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज तैयार किया है — जिसमें अवॉर्ड शो, स्टार परफॉर्मेंस, फैमिली ड्रामा और भरपूर कॉमेडी शामिल है। इस बार टीवी चैनल्स की रणनीति अलग है। कोई अवॉर्ड शो की चमक लेकर आ रहा है, तो कोई अपने पॉपुलर सीरियल्स में जबरदस्त ट्विस्ट डाल रहा है। आइए जानते हैं कि न्यू ईयर ईव पर कौन-सा चैनल क्या खास दिखाने वाला है।
स्टार प्लस पर ITA Awards 2025: सितारों की चमक और आलिया भट्ट का स्पेशल अपीयरेंस
अगर आपको रेड कार्पेट ग्लैमर, डांस परफॉर्मेंस और टीवी सितारों की चकाचौंध पसंद है, तो 31 दिसंबर की शाम स्टार प्लस आपके लिए परफेक्ट है।
समय: शाम 7:30 बजे
शो: 25वां ITA Awards 2025 (Silver Jubilee Special)
क्या होगा खास?
-
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली का क्लासिकल डांस
-
शालीन भनोट और बरखा बिष्ट की धमाकेदार परफॉर्मेंस
-
बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की स्पेशल मौजूदगी
-
टीवी स्टार्स के साथ मस्ती और गेम्स
Sony TV पर KBC New Year Special: अमिताभ बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा का इमोशनल संगम
सोनी टीवी इस बार न्यू ईयर को एक रात नहीं, बल्कि पूरे हफ्ते के जश्न में बदल चुका है।
31 दिसंबर की रात सबसे खास एपिसोड होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का।
समय: रात 9 बजे
होस्ट: अमिताभ बच्चन
गेस्ट: अगस्त्य नंदा (फिल्म इक्कीस का प्रमोशन) (New Year’s Eve 2025 TV Guide)
क्यों है ये एपिसोड खास?
-
नाना-नाती की दिल छू लेने वाली बातचीत
-
परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल पर बनी फिल्म की कहानी
-
देशभक्ति और पारिवारिक भावनाओं का अनोखा मेल
Colors TV: नागिन 7 और फिक्शन शोज में हाई-वोल्टेज ड्रामा
कलर्स टीवी ने इस बार रियलिटी से ज्यादा फिक्शन शोज पर फोकस किया है।
देखने को मिलेगा:
-
नागिन 7 का स्पेशल टेलीकास्ट (सस्पेंस और VFX से भरपूर)
-
‘मन्नत’ और ‘मंगल लक्ष्मी’ में बड़े ट्विस्ट
-
2026 के लिए स्टोरी को नया मोड़
ड्रामा पसंद करने वालों के लिए कलर्स टीवी बेस्ट चॉइस रहेगा।
Also Read- Stranger Things Finale Trailer: ‘एक आखिरी जंग’ के लिए तैयार हो जाइए, रिलीज हुआ स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल ट्रेलर…
SAB TV: हंसी-मजाक और फैमिली एंटरटेनमेंट के साथ साल की विदाई
अगर आप न्यू ईयर ईव पर हल्का-फुल्का, पॉजिटिव और फैमिली कंटेंट देखना चाहते हैं, तो SAB TV जरूर देखें।
खास शोज:
-
‘गणेश कार्तिकेय’ – बच्चों के लिए
-
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ – गोकुलधाम न्यू ईयर पार्टी
-
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ – नए साल के नए संकल्प
जेठालाल की कॉमेडी और टप्पू सेना की मस्ती साल का शानदार अंत करेगी।
Zee TV: पसंदीदा सीरियल्स के साथ नए साल का स्वागत
जी टीवी ने अपने दर्शकों को न्यू ईयर स्पेशल ट्रैक्स के जरिए बांधे रखा है।
31 दिसंबर की रात ऑन एयर होंगे स्पेशल एपिसोड:
-
सरू
-
तुम से तुम तक
-
कहानी हर घर की
-
गंगा माई की बेटियां
-
जगाधरी
इन सभी शोज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन ट्रैक दिखाया जाएगा, जहां किरदार भी पार्टी और नए संकल्प लेते नजर आएंगे।















Leave a Reply