𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

NDA 2 Result 2025 LIVE: UPSC NDA स्कोरकार्ड जल्द upsc.gov.in पर…

NDA 2 Result 2025 LIVE: UPSC NDA स्कोरकार्ड जल्द upsc.gov.in पर...

UPSC NDA 2 रिजल्ट 2025: कब आएगा और कैसे चेक करें

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही NDA 2 रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करेगा। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होगा, जिसमें शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल होंगे।

उम्मीदवार इस रिजल्ट से अपनी परीक्षा और SSB इंटरव्यू में प्रदर्शन का आकलन कर सकेंगे।

NDA रिजल्ट 2025: लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू

NDA रिजल्ट दो हिस्सों में प्रकाशित होता है:

  1. लिखित परीक्षा रिजल्ट

  2. SSB इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के बाद फाइनल रिजल्ट

केवल वही उम्मीदवार अंतिम UPSC NDA 2 रिजल्ट 2025 में शामिल होंगे जिन्होंने लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हो।

UPSC NDA 2 रिजल्ट 2025 चेक करने का तरीका

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in खोलें।

  2. What’s New सेक्शन में जाएं।

  3. NDA 2 रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

  4. स्क्रीन पर NDA रिजल्ट PDF खुलेगा।

  5. अपनी रोल नंबर और नाम सर्च करें।

  6. रिजल्ट को डाउनलोड और सेव करें।

NDA 2 रिजल्ट के बाद क्या होगा?

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें SSB इंटरव्यू (इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट) में उपस्थित होना होगा। इसके साथ ही Physical Fitness Screening भी होगी। SSB इंटरव्यू दो चरणों में आयोजित होता है:

  • Psychological Aptitude Test

  • Intelligence Test

Also Read – BCI AIBE 20 Notification 2025: रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर से, परीक्षा 30 नवंबर को, यहाँ देखें पूरी डिटेल…

NDA 2 2025 का शेड्यूल

ईवेंट्स डेट्स
NDA 2 परीक्षा 14 सितंबर 2025
NDA रिजल्ट घोषणा जल्द ही घोषित होगा
रिजल्ट में नाम जल्द ही घोषित होगा

आधिकारिक वेबसाइट

UPSC NDA 2 रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट: upsc.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *