𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Navratri 2025: कन्या पूजन में दें ये शुभ उपहार, बरसेगी माता रानी की कृपा…

Navratri 2025: कन्या पूजन में दें ये शुभ उपहार, बरसेगी माता रानी की कृपा...

हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन छोटी कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें भोजन कराना और उपहार देना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

अगर आप भी इस बार कन्या पूजन (Kanya Pujan 2025) में उपहार देने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। Navratri 2025

शृंगार सामग्री दें

कन्याओं को लाल चूड़ियां, बिंदी, काजल, मेहंदी और नेल पेंट जैसी शृंगार सामग्री गिफ्ट की जा सकती है। मान्यता है कि शृंगार सामग्री अर्पित करना मां दुर्गा को अर्पण करने के समान है।

ज्वेलरी और एसेसरीज

छोटी बच्चियों को इयररिंग्स, ब्रेसलेट, हेयर क्लिप और मोती वाली ज्वेलरी गिफ्ट करना अच्छा विकल्प है। वहीं, छोटे लड़कों को क्रिकेट बैट और बॉल उपहार में दे सकते हैं।

ट्रेंडी हैंडबैग और पर्स

आजकल मार्केट में बच्चों के लिए कई प्यारे और रंग-बिरंगे हैंडबैग और पर्स उपलब्ध हैं। यह गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा।

रंग-बिरंगी किताबें

बच्चों को चित्रकारी वाली कलरफुल बुक्स या ज्ञानवर्धक स्टोरी बुक्स गिफ्ट कर सकते हैं। इससे वे सीखने में रुचि लेंगे और खुश भी होंगे।

गुल्लक और बचत का उपहार

पिगी बैंक (गुल्लक) बच्चों के लिए बेहतरीन गिफ्ट है। इससे वे बचत करना भी सीखेंगे और उपहार पाकर खुश भी होंगे।

स्टेशनरी और आर्ट मटेरियल

बच्चों को पेंसिल, पेन, कलर बॉक्स, स्केच पेन, कॉपी, स्पार्कल पेन जैसी चीजें गिफ्ट करना रचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है।

नए कपड़े

अगर आपका बजट बड़ा है तो आप कन्याओं को फ्रॉक, टॉप या अन्य नए कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं।

लंच बॉक्स और बर्तन

स्टील के बर्तन, लंच बॉक्स सेट, वाटर बॉटल या थर्मस बच्चों को गिफ्ट करने के लिए उपयोगी और अच्छे विकल्प हैं।

ये भी पढ़े – New Home Vastu: नए घर में शिफ्ट होने से पहले जानें जरूरी वास्तु टिप्स, वरना हो सकती है परेशानी…

ड्राई फ्रूट पैक

ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक बच्चों की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। यह गिफ्ट स्वास्थ्य और स्वाद दोनों का ध्यान रखता है।

इन चीजों को न दें

  • कांच की वस्तुएं

  • नुकीली चीजें

  • काले वस्त्र

ये चीजें कन्या पूजन में देना अशुभ माना जाता है। Navratri 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *