𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Mobility+ Credit Card Launch: अब फ्यूल और डेली खर्च पर मिलेगा डबल फायदा, जाने कहां और कैसे करें आवेदन?…

Mobility+ Credit Card Launch: अब फ्यूल और डेली खर्च पर मिलेगा डबल फायदा, जाने कहां और कैसे करें आवेदन?...

Mobility+ Credit Card Launch: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक और रिलायंस-बीपी के जॉइंट वेंचर जियो-बीपी ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड IndusInd Bank Jio-bp Mobility+ Credit Card लॉन्च किया है। यह कार्ड खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो फ्यूल पर ज्यादा बचत के साथ रोजमर्रा के खर्चों पर बेहतर रिवॉर्ड चाहते हैं।

डिजिटल और फ्यूल रिवॉर्ड्स का शानदार कॉम्बिनेशन

  • यह क्रेडिट कार्ड RuPay नेटवर्क पर आधारित है और UPI-इनेबल्ड है, जिससे ग्राहक मोबाइल से भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पूरे भारत में मौजूद 2,050 से अधिक जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों पर इस कार्ड से खास फ्यूल बेनिफिट्स मिलेंगे।
  • इसे भारत का पहला ऐसा को-ब्रांडेड फ्यूल कार्ड माना जा रहा है, जो डिजिटल और लाइफस्टाइल दोनों जरूरतों को पूरा करता है।

फ्यूल और डेली स्पेंड पर ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट

  • इस कार्ड से जियो-बीपी फ्यूल स्टेशन, कंविनियंस स्टोर और Wild Bean Cafe पर हर ₹100 खर्च करने पर 12 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
  • वहीं, डाइनिंग, सुपरमार्केट और किराने की खरीदारी पर हर ₹100 पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं, जिससे रोजमर्रा के खर्च भी फायदेमंद बन जाते हैं।

वेलकम ऑफर और माइलस्टोन बेनिफिट्स

  • कार्ड एक्टिवेशन के 30 दिन के अंदर पहले फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 400 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट

  • पहले Wild Bean Cafe ट्रांजैक्शन पर फ्री कूपन

  • हर महीने जियो-बीपी इकोसिस्टम में ₹4,000 खर्च करने पर 200 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट

  • सालाना ₹2 लाख या उससे ज्यादा खर्च पर 4,000 तक बोनस रिवॉर्ड पॉइंट

पूरी तरह डिजिटल, आसान और सुरक्षित पेमेंट

  • RuPay नेटवर्क की वजह से यह कार्ड UPI के जरिए सुरक्षित और तेज पेमेंट की सुविधा देता है।
  • कमाए गए रिवॉर्ड पॉइंट को ग्राहक जियो-बीपी के फ्यूल स्टेशन, स्टोर और कैफे में आसानी से रिडीम कर सकते हैं।

Also Read- New Year Relief 2026: नए साल का बड़ा तोहफा, 1 जनवरी 2026 से सस्ती होगी CNG और PNG गैस…

इंडसइंड बैंक का बयान

  • इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ राजीव आनंद ने कहा कि यह कार्ड ग्राहकों को स्मार्ट और सुविधाजनक मोबिलिटी अनुभव देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है।
  • उन्होंने इसे कस्टमर-सेंट्रिक इनोवेशन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। (Mobility+ Credit Card Launch)

जियो-बीपी का विजन

  • जियो-बीपी के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने कहा कि यह कार्ड ग्राहकों के रोजमर्रा के फ्यूल खर्च को ज्यादा रिवॉर्डिंग बनाएगा।
  • वहीं, सीईओ अक्षय वाधवा के मुताबिक इस कार्ड से ग्राहक सालाना 60 लीटर तक फ्री फ्यूल और 4.25% तक वैल्यू बैक का फायदा उठा सकते हैं।

कहां और कैसे करें आवेदन?

  • IndusInd Bank Jio-bp Mobility+ Credit Card चुनिंदा जियो-बीपी आउटलेट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
  • ग्राहक पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस के जरिए आवेदन कर सकते हैं और पहले दिन से ही रिवॉर्ड्स कमाना शुरू कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *