Maruti Victorious SUV 2025: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV Maruti Victorious को पेश किया है। आने वाले हफ्तों में इसकी कीमत का ऐलान और लॉन्चिंग होगी। यह SUV सीधे Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देगी।
भारत NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
लॉन्च से पहले ही Maruti Victorious ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में कमाल कर दिया। SUV को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके ZXI+ Strong Hybrid eCVT, ZXI+(O) Strong Hybrid eCVT और ZXI+(O) 6AT वेरिएंट्स का टेस्ट किया गया और सभी को यह रेटिंग मिली। (Maruti Victorious SUV 2025)
ADAS और धांसू सेफ्टी फीचर्स
Victorious को Suzuki Global C-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें दिए गए हैं:
-
ADAS (Advanced Driver Assist System)
-
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
-
साइड हेड प्रोटेक्शन एयरबैग
-
पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम
-
सभी रो में सीटबेल्ट रिमाइंडर
GST Council Meeting 2025: जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला, कपड़े, जूते-चप्पल हुए सस्ते, अब सिर्फ दो स्लैब लागू…
बड़ों और बच्चों के लिए जबरदस्त सुरक्षा
-
एडल्ट सेफ्टी: Victoris ने 32 में से 31.66 अंक हासिल किए।
-
चाइल्ड सेफ्टी: 49 में से 43 अंक मिले। ISOFIX और i-Size सिस्टम सपोर्ट की वजह से बच्चों की डमी टेस्ट में पूरी तरह सुरक्षित रहीं। (Maruti Victorious SUV 2025)
मारुति की SUV लाइनअप में नया मास्टरपीस
मारुति का कहना है कि Victorious उनकी Arena आउटलेट्स का फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा। इसका मकसद है भारत में बढ़ती SUV डिमांड को कैप्चर करना और कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित और हाई-टेक SUV उपलब्ध कराना। साफ है कि Maruti Victorious 2025 SUV न सिर्फ डिजाइन और फीचर्स में, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी बेस्ट-इन-क्लास साबित होने वाली है।
Leave a Reply