𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Made In India AI: Jio लॉन्च करेगा देश का पहला मेड-इन-इंडिया AI प्लेटफॉर्म, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान…

Made In India AI: Jio लॉन्च करेगा देश का पहला मेड-इन-इंडिया AI प्लेटफॉर्म, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान...

Made In India AI: भारत के डिजिटल भविष्य को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बड़ा और ऐतिहासिक संकेत दिया है। Vibrant Gujarat 2026 के मंच से उन्होंने घोषणा की कि Jio जल्द ही भारत का पहला पूरी तरह मेड-इन-इंडिया AI प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा, जिसे आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह AI प्लेटफॉर्म भारत में विकसित तकनीक पर आधारित होगा और इसकी पहुंच देश के हर वर्ग तक सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

‘People-First AI’ पर आधारित होगा जियो का नया प्लेटफॉर्म

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का AI प्लेटफॉर्म पीपल-फर्स्ट अप्रोच पर काम करेगा। इसका मतलब है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केवल कंपनियों या विशेषज्ञों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम लोग भी इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर सकेंगे।

  • यूजर्स अपनी स्थानीय भाषा में
  • मोबाइल, टैबलेट और अन्य डिवाइस पर
  • रोजमर्रा के कामों के लिए AI सेवाओं का लाभ ले सकेंगे

इस AI प्लेटफॉर्म की शुरुआत गुजरात से होगी, जिसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा।

AI को महंगा नहीं, हर भारतीय के लिए आसान बनाएगा Jio

अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने साफ कहा कि जियो का लक्ष्य AI को लक्ज़री टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि सुलभ और किफायती डिजिटल टूल बनाना है। इसी दिशा में गुजरात के जामनगर में भारत का सबसे बड़ा AI-Ready Data Center विकसित किया जा रहा है, जो देश में AI सेवाओं की रीढ़ बनेगा। (Made In India AI)

गुजरात बनेगा भारत का AI पायनियर

अंबानी ने कहा कि उनका सपना है कि गुजरात भारत का AI हब बने। उन्होंने Vibrant Gujarat सम्मेलन को सौराष्ट्र और कच्छ जैसे क्षेत्रों के लिए विकास का इंजन बताया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत की दिशा अगले 50 वर्षों के लिए तय हो चुकी है।

गुजरात को लेकर रिलायंस के 5 बड़े ऐलान

1️⃣ भारी निवेश का रोडमैप

  • रिलायंस ने पिछले 5 सालों में गुजरात में 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।
  • अगले 5 वर्षों में यह निवेश बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये करने की योजना है।

Also Read- EV Policy India: BPAN क्या है? EV बैटरियों के लिए क्यों जरूरी हो गया बैटरी पैक आधार नंबर…

2️⃣ क्लीन एनर्जी में ग्लोबल पहचान

जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें

  • सोलर एनर्जी

  • बैटरी स्टोरेज

  • ग्रीन हाइड्रोजन

  • सस्टेनेबल फ्यूल
    शामिल होंगे।

3️⃣ कच्छ बनेगा क्लीन एनर्जी हब

कच्छ में मल्टी-गीगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है, जो 24×7 स्वच्छ बिजली देगा और दुनिया की सबसे बड़ी परियोजनाओं में गिना जाएगा।

4️⃣ हर भारतीय के लिए AI प्लेटफॉर्म

जियो का People-First AI प्लेटफॉर्म भाषा और तकनीक की दीवारें तोड़कर AI को आम जनता तक पहुंचाएगा।

5️⃣ खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य में साझेदारी

रिलायंस सरकार के साथ मिलकर

  • नरणपुरा वीर सावरकर मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

  • जामनगर में वर्ल्ड-क्लास अस्पताल

  • शिक्षा संस्थानों के विस्तार
    और 2036 ओलंपिक की तैयारियों में सहयोग करेगा।

क्यों है Jio का AI प्लेटफॉर्म खास?

  • पूरी तरह मेड-इन-इंडिया टेक्नोलॉजी
  • आम लोगों के लिए डिज़ाइन
  • भारतीय भाषाओं में सपोर्ट
  • किफायती और मोबाइल-फ्रेंडली
  • डिजिटल इंडिया को नई रफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *