Lung-Related Diseases: कई बार लोग सीने में भारीपन को सिर्फ गैस या एसिडिटी समझ लेते हैं। लेकिन ये फेफड़ों की समस्या का भी संकेत हो सकता है।
अगर आपको:
-
सांस लेने में तकलीफ
-
सांस फूलना
-
सीने में दबाव या दर्द
ऐसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएँ।
सांस लेते समय आवाज आना | Wheezing or Whistling Sound
सांस लेने में अगर घरघराहट या सीटी जैसी आवाज सुनाई दे, तो यह फेफड़ों से जुड़ी समस्या की ओर इशारा है।
साथ ही अगर खांसी:
-
लगातार बनी रहती है
-
खून या बलगम के साथ होती है
तो समझ जाइए कि फेफड़ों की सेहत खतरे में है।
थकान, कमजोरी और वजन कम होना | Fatigue & Weight Loss
फेफड़ों की बीमारी शरीर की ऊर्जा लेवल्स को प्रभावित कर सकती है।
-
अचानक थकान
-
कमजोरी
-
वजन में कमी
ऐसे लक्षण मामूली नहीं हैं। इन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। (Lung-Related Diseases)
Also Read- H3N2 Virus: दिल्ली-NCR की 69% फैमिलीज़ पर मंडरा रहा खतरा, जानें लक्षण और बचाव…
जरूरी चेकअप | Medical Checkup
फेफड़ों की किसी भी समस्या को शुरुआत में पहचानना बहुत जरूरी है।
-
नियमित फेफड़ों की जांच
-
खांसी, सांस और वजन पर ध्यान
-
डॉक्टर से समय पर सलाह
ये कदम आपकी सेहत को भारी नुकसान से बचा सकते हैं।
Leave a Reply