आज जारी होंगे सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के रिजल्ट
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA Result September 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
रिजल्ट कल यानी 3 नवंबर 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट्स icai.org और icai.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
नतीजों के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट (CA Toppers List 2025) भी साझा की जाएगी, जिसमें तीनों पाठ्यक्रमों—फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन—के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम होंगे।
CA Result 2025: इन टाइमिंग्स पर जारी होंगे रिजल्ट
ICAI की जानकारी के अनुसार —
-
CA Final और Intermediate परिणाम: दोपहर 2 बजे के आसपास
-
CA Foundation परिणाम: शाम 5 बजे के आसपास
इन वेबसाइट्स पर होगा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव
परीक्षार्थी अपने परिणाम इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:
-
🔗 icai.org
दोनों वेबसाइट्स पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सिर्फ 4 आसान स्टेप्स में चेक करें अपना सीए रिजल्ट 2025
1️⃣ सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
2️⃣ जिस कोर्स का रिजल्ट देखना है (Final/Inter/Foundation), उस लिंक पर क्लिक करें।
3️⃣ अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगिन करें।
4️⃣ आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा — इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट निकालें।
इन तारीखों में आयोजित हुई थी सीए परीक्षा
📘 CA Final Exam:
-
ग्रुप I – 4, 7, 9 सितंबर 2025
-
ग्रुप II – 11, 13, 15 सितंबर 2025
📗 CA Intermediate Exam:
-
ग्रुप I – 4, 7, 9 सितंबर 2025
-
ग्रुप II – 11, 13, 15 सितंबर 2025
📙 CA Foundation Exam:
-
ग्रुप I – 16, 18, 20, 22 सितंबर 2025
-
ग्रुप II – 10, 12, 14 सितंबर 2025
जनवरी 2026 सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी कल से शुरू
(ICAI January 2026 Session Registration from Tomorrow)
रिजल्ट जारी होने के बाद जनवरी 2026 परीक्षा सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2025
-
लेट फीस के साथ आवेदन: 17 से 19 नवंबर 2025 तक
ये भी पढ़े – AIIMS INI CET Admit Card 2025-26 जारी: जानें डाउनलोड लिंक और एग्जाम की पूरी डिटेल…
रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
ICAI तीनों पाठ्यक्रमों—Final, Inter और Foundation—के लिए टॉपर्स की सूची जारी करेगा।
हर श्रेणी में शीर्ष स्थान पाने वाले छात्रों को उनकी All India Rank (AIR) के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।














Leave a Reply