अधिनियम 2006 के तहत भर्ती प्रक्रिया
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वन अधिकार प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें जिला स्तर पर जिला समन्वयक एवं अनुभाग स्तर पर एमआईएस सहायक के पद शामिल हैं। Recruitment
सूची का प्रकाशन
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी (जांच) की जा चुकी है। इसके बाद चयनित आवेदकों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित कर दी गई है।
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि
यदि किसी अभ्यर्थी को प्रकाशित सूची पर आपत्ति है, तो वे 07 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक अपने प्रमाण (साक्ष्य) सहित कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, बलरामपुर में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
Also Read : CG JOBS – सेजेस विद्यालयों में भर्ती: शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर आवेदन आमंत्रित…
दावा-आपत्ति पर विचार
निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को समय सीमा का पालन करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करनी होगी। Recruitment
Leave a Reply