𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

KRBL Share Price: KRBL के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, गवर्नेंस पर उठाए बड़े सवाल…

KRBL Share Price: KRBL के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, गवर्नेंस पर उठाए बड़े सवाल...

KRBL Share Price: भारत की प्रमुख बासमती चावल निर्यातक कंपनी KRBL के शेयर 15 सितंबर को 9% से ज्यादा टूट गए। इसका कारण कंपनी के एक स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) अनिल कुमार चौधरी का इस्तीफा रहा, जिन्होंने गवर्नेंस से जुड़े गंभीर मुद्दों का हवाला दिया।

इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार

अनिल कुमार चौधरी ने 8 सितंबर 2025 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया। कंपनी ने 9 सितंबर को इस फैसले की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी और 14 सितंबर को उनकी चिट्ठी सार्वजनिक की।

‘दबाई जाती है असहमति’ – चौधरी का बड़ा आरोप

चौधरी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि बोर्ड में असहमति को या तो दबाया जाता है या नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कई मुद्दे बार-बार उठाने के बावजूद हल नहीं हुए, जिससे उनके सामने पेशेवर और नैतिक दुविधा खड़ी हो गई। (KRBL Share Price)

Also read – Skoda Kylaq GST Price: Skoda Kylaq की कीमत में भारी कटौती, अब 1.19 लाख रुपये तक सस्ती, जानें नई कीमतें…

‘अब और योगदान संभव नहीं’

अपने पत्र में चौधरी ने कहा: “मैं अब बोर्ड के कामकाज में सार्थक योगदान नहीं दे पा रहा हूं, जैसा कि स्वतंत्र निदेशकों के नियामक ढांचे के तहत अपेक्षित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *