KL Rahul Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 190 गेंदों पर 12 चौके लगाए और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
11 साल में पूरे किए 11 शतक
केएल राहुल ने साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक 11 सालों में उन्होंने 11 बार टेस्ट में शतक जड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है।
9 साल बाद भारतीय सरजमीं पर शतक
केएल राहुल ने भारत में लगभग 9 साल बाद टेस्ट शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में चेन्नई टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) में 199 रन बनाए थे, जो आज भी उनके करियर का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। (KL Rahul Century)
Also Read- ईशा ओज़ा और थीर्था सतीश ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे के खिलाफ 165 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी…
साल 2025 का दूसरा टेस्ट शतक
यह शतक राहुल का साल 2025 का दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शतक जड़ा था। अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की।
Leave a Reply