Kantara 1 Vs SSKTK: 2 अक्टूबर को बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। एक ओर है ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’, तो दूसरी ओर वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK)। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिससे साफ है कि पहले दिन कौन सी फिल्म दर्शकों पर छा सकती है।
एडवांस बुकिंग रिपोर्ट: किसका पलड़ा भारी?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK)
-
एडवांस बुकिंग: ₹1.01 करोड़ (ब्लॉक सीट्स के साथ)
-
ब्लॉक सीट्स हटाकर: ₹26.97 लाख
-
बिके टिकट: 5,188
-
बुक हुए शोज़: 1,597
👉 आंकड़े बताते हैं कि फिल्म की शुरुआत कमजोर रही है। अगर प्रमोशन और नहीं बढ़ा, तो ओपनिंग डे पर नुकसान झेलना पड़ सकता है।
कांतारा चैप्टर 1 (Kantara 1)
-
एडवांस बुकिंग: ₹4.77 करोड़
-
ब्लॉक सीट्स के साथ: ₹8.11 करोड़
-
बिके टिकट: 1,31,470
-
हिंदी मार्केट: 10,000 टिकट, कलेक्शन ₹28 लाख
👉 पैन इंडिया फिल्म होने के कारण, खासकर कन्नड़ ऑडियंस से, फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है।
Also Read- Shashi Tharoor on Karur Stampede: “कुछ तो ग़लत है हमारे देश में भीड़ प्रबंधन को लेकर”
बजट और प्रोडक्शन तुलना
-
कांतारा चैप्टर 1 का बजट: ₹125 करोड़
-
SSKTK का बजट: ₹80 करोड़
ऋषभ शेट्टी की फिल्म बड़े बजट और पैन इंडिया अपील के कारण वरुण धवन की फिल्म पर भारी पड़ती दिख रही है। (Kantara 1 Vs SSKTK)
Leave a Reply