𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Job Alert 2025: KVS–NVS में 14 हजार से अधिक भर्तियां शुरू, टेरिटोरियल आर्मी रैली भी चालू – जानें पूरी अपडेट…

Job Alert 2025: KVS–NVS में 14 हजार से अधिक भर्तियां शुरू, टेरिटोरियल आर्मी रैली भी चालू – जानें पूरी अपडेट...

Job Alert 2025: नवंबर महीने में सरकारी नौकरियों की बंपर बरसात हो रही है। इसी बीच CBSE ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर मेगा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। दोनों में मिलाकर 14,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होने वाली है। साथ ही, टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती रैली भी 15 नवंबर से देशभर में शुरू हो चुकी है।

NVS Recruitment 2025: 5700+ पदों पर भर्ती शुरू

(टीचिंग + नॉन-टीचिंग पदों पर अपार अवसर)

नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) ने 5700 से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
इनमें शामिल हैं:

  • PGT शिक्षक

  • TGT शिक्षक

  • विभिन्न नॉन-टीचिंग पद

आवेदन शुरू: 15 नवंबर
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 दिसंबर

KVS Recruitment 2025: 9000+ पदों पर भर्ती

(PGT, TGT, PRT, प्रिंसिपल और नॉन-टीचिंग पद)

KVS ने इस बार बड़ी संख्या में 9000 से अधिक रिक्तियों का ऐलान किया है।
इनमें शामिल पद:

  • PGT

  • TGT

  • PRT (प्राइमरी शिक्षक)

  • प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल

  • नॉन-टीचिंग स्टाफ

आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,
और अंतिम तिथि 4 दिसंबर रखी गई है।

Also Read- CISCE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी, 12 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम…

Territorial Army Rally 2025: 22 राज्यों में रैली शुरू

(1500+ पदों पर भर्ती, फिजिकल + मेडिकल + लिखित परीक्षा)

टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती रैली 15 नवंबर से देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू हो गई है।
रैली में शामिल होंगे:

  • फिजिकल टेस्ट

  • मेडिकल एग्जामिनेशन

  • लिखित परीक्षा

कुल 1500 से अधिक पदों पर चयन किया जाएगा। (Job Alert 2025)

SAIL Recruitment 2025: B.Tech फ्रेशर्स के लिए सुनहरा अवसर

(मैनेजमेंट ट्रेनी – 1.80 लाख रुपये तक वेतन)

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने 124 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
योग्यता: B.Tech फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं
वेतन: ₹1.80 लाख प्रति माह तक
आवेदन: 15 नवंबर से शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *