Job Alert 2025: देशभर के लाखों युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना की प्रगति जहाँ उम्मीद से कम रही है, वहीं एसबीआई SO भर्ती, रेलवे NTPC आवेदन बढ़ना, राजस्थान BSTC रजिस्ट्रेशन, और ग्रेड-4 भर्ती आंसर-की आपत्ति प्रक्रिया जैसी खबरें नौकरी चाहने वालों के लिए बेहद अहम हैं।
यहाँ पढ़ें आज का पूरा जॉब अलर्ट:
PM Internship Scheme: एक साल बाद भी उम्मीद के अनुसार नहीं मिले नतीजे
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को शुरू हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है, लेकिन:
-
युवाओं का प्रशिक्षण पूरा करने का आंकड़ा बहुत कम
-
रजिस्ट्रेशन के मुकाबले कम छात्रों ने इंटर्नशिप पूरी की
-
करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद प्रगति धीमी
इससे युवाओं में निराशा बढ़ी है और योजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।
SBI SO Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 996 पदों पर भर्ती
बैंक नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका—
-
कुल पद: 996
-
आवेदन शुरू: 2 दिसंबर 2025
-
आखिरी तारीख: 23 दिसंबर 2025
-
ऑफिशियल वेबसाइट: sbi.bank.in
ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2025: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई
रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए राहत—
-
NTPC Graduate भर्ती 2025 के आवेदन की तारीख बढ़ाई गई
-
नई अंतिम तारीख: 4 दिसंबर 2025
-
फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 6 दिसंबर 2025
लाखों युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है।
Also Read- SSC GD Recruitment 2026: 25,487 पदों पर बड़ी भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, जाने पूरी डिटेल…
Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed 2026 Registration: एडमिशन प्रक्रिया शुरू
राजस्थान में D.El.Ed करने वाले छात्रों के लिए अहम अपडेट—
-
सेशन: 2026–27
-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
-
आधिकारिक वेबसाइट: predeledraj2026.com
इच्छुक उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (Job Alert 2025)
Rajasthan Grade-4 Recruitment: आंसर-की पर आपत्ति दर्ज 6–8 दिसंबर तक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है।
-
आपत्ति दर्ज करने की तारीख: 6 से 8 दिसंबर 2025
-
नए फॉर्मेट में ही आपत्तियाँ स्वीकार होंगी
-
मास्टर प्रश्नपत्र को आधार मानकर ही चुनौती देनी होगी














Leave a Reply