JEE Main 2026 Session 1 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक अहम अपडेट जारी किया है। एजेंसी ने परीक्षा की संशोधित तारीखों के साथ-साथ एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
अब जेईई मेन सत्र-1 की परीक्षा पहले तय कार्यक्रम से एक दिन पहले समाप्त होगी।
Exam Date में हुआ बदलाव
पहले JEE Main 2026 Session 1 का आयोजन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होना था, लेकिन NTA के नए नोटिस के अनुसार— अब परीक्षा की अंतिम तारीख 29 जनवरी 2026 तय की गई है।
यह बदलाव Paper-2 (BArch/BPlanning) की परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी
NTA ने JEE Main 2026 Session 1 Exam City Slip जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल्स
-
आवेदन संख्या (Application Number)
-
जन्म तिथि (Date of Birth)
इस स्लिप में उम्मीदवार को यह जानकारी मिलेगी कि उसकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी, जिससे यात्रा और रहने की योजना पहले से बनाई जा सके।
सिटी स्लिप ≠ एडमिट कार्ड
NTA ने साफ किया है कि—
-
एग्जाम सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है
-
इसमें रोल नंबर या परीक्षा केंद्र का पूरा पता नहीं होता
-
JEE Main 2026 Admit Card परीक्षा से कुछ दिन पहले अलग से जारी किया जाएगा
एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। (JEE Main 2026 Session 1)
Also Read- SSC Exam Calendar 2026 जारी, CGL के आवेदन मार्च से, जानें SI, GD, MTS, CHSL समेत सभी भर्तियों की डेट…
भारत और विदेशों में आयोजित होगी JEE Main 2026 परीक्षा
JEE Main 2026 Session 1 की परीक्षा—
-
भारत के कई शहरों में
-
और 15 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जाएगी
इससे विदेशी और NRI छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
संशोधित परीक्षा शेड्यूल
Paper 1 (BE / BTech)
-
तारीखें: 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी 2026
-
शिफ्ट 1: सुबह 9:00 बजे – दोपहर 12:00 बजे
-
शिफ्ट 2: दोपहर 3:00 बजे – शाम 6:00 बजे
Paper 2A (BArch) / 2B (BPlanning)
-
तारीख: 29 जनवरी 2026
-
समय: सुबह 9:00 बजे – दोपहर 12:30 बजे
सिटी स्लिप डाउनलोड में परेशानी हो तो क्या करें?
अगर किसी उम्मीदवार को JEE Main City Slip 2026 डाउनलोड करने में समस्या आती है, तो वे—
-
NTA हेल्पडेस्क: 011-40759000
-
ई-मेल: jeemain@nta.ac.in
पर संपर्क कर सकते हैं।














Leave a Reply