𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

IPO News India: 4 IPO और 15 लिस्टिंग, अगले हफ्ते शेयर बाजार में पैसों की बारिश! निवेशकों के लिए सुपर बिज़ी वीक…

IPO News India: 4 IPO और 15 लिस्टिंग, अगले हफ्ते शेयर बाजार में पैसों की बारिश! निवेशकों के लिए सुपर बिज़ी वीक...

IPO News India: दिसंबर के तीसरे सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार (Primary Market) में जबरदस्त हलचल देखने को मिल सकती है। अगले हफ्ते करीब 830 करोड़ रुपये के 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं, वहीं 15 कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग तय मानी जा रही है। ऐसे में निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद अहम रहने वाला है।

अगले हफ्ते होने वाली बड़ी लिस्टिंग्स

निवेशकों की नजर सबसे ज्यादा ICICI प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential AMC) की लिस्टिंग पर टिकी है।

  • पहले ही दिन इसे 50% से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला

  • ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 249 रुपये, यानी इश्यू प्राइस से लगभग 11% ऊपर

अन्य चर्चित लिस्टिंग्स में:

  • कोरोना रेमेडीज – GMP करीब 30%, मजबूत डेब्यू के संकेत

  • नेफ्रोकेयर – GMP लगभग 7%, मध्यम लिस्टिंग उम्मीद

  • वेकफिट – GMP करीब 5%, सीमित तेजी का अनुमान

SME सेगमेंट में हाई जोश

  • KV टॉयज – GMP करीब 63%, दमदार लिस्टिंग की उम्मीद

  • अन्य SME IPO में हलचल सीमित

KSH इंटरनेशनल IPO: हफ्ते का सबसे बड़ा इश्यू

मेनबोर्ड सेगमेंट में सबसे बड़ा IPO होगा KSH इंटरनेशनल का।

  • ओपन: 16 दिसंबर (मंगलवार)

  • क्लोज: 18 दिसंबर (गुरुवार)

  • प्राइस बैंड: ₹365 – ₹384 प्रति शेयर

  • इश्यू साइज: करीब ₹710 करोड़

  • लिस्टिंग: BSE और NSE

  • लीड मैनेजर: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट

यह IPO प्राइमरी मार्केट के सेंटिमेंट को और मजबूती दे सकता है। (IPO News India)

SME IPO Pipeline: छोटे निवेशकों के लिए मौके

Neptune Logitek IPO

  • ओपन: 15 दिसंबर

  • क्लोज: 17 दिसंबर

  • इश्यू साइज: ₹46.62 करोड़

  • फिक्स्ड प्राइस: ₹126

  • प्लेटफॉर्म: BSE SME

MRC Technocrats IPO

  • ओपन: 17 दिसंबर

  • क्लोज: 19 दिसंबर

  • साइज: ₹42.59 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹88 – ₹93

  • प्लेटफॉर्म: NSE SME

Also Read- IPO Market 2026: 2026 में IPO का महाबूम! कंपनियां जुटाएंगी 2.50 लाख करोड़, टूटेंगे अब तक के सभी रिकॉर्ड…

Global Ocean Logistics India IPO

  • ओपन: 17 दिसंबर

  • साइज: ₹30.41 करोड़

  • प्राइस बैंड: ₹74 – ₹78

  • प्लेटफॉर्म: BSE SME

15 कंपनियों की लिस्टिंग से बाजार में दिखेगी रौनक

नए IPO के साथ-साथ करीब 15 कंपनियों की लिस्टिंग अगले हफ्ते होने जा रही है। यह साल के सबसे व्यस्त लिस्टिंग सप्ताहों में से एक माना जा रहा है।

  • सबसे बड़ी लिस्टिंग: ICICI प्रूडेंशियल AMC

  • अन्य चर्चित नाम: कोरोना रेमेडीज, पार्क मेडि वर्ल्ड

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

अगला हफ्ता IPO और लिस्टिंग दोनों मोर्चों पर बेहद अहम है।

  • लॉन्ग टर्म निवेशक मजबूत फंडामेंटल वाले IPO पर नजर रखें

  • शॉर्ट टर्म निवेशक GMP और लिस्टिंग गेन पर फोकस कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *