IPL Auction 2026: IPL 2026 से पहले क्रिकेट फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या केएल राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहने वाले हैं? 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये खर्च कर राहुल को अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर अपने चयन को सही साबित किया था। लेकिन अब, उनके एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर ट्रेड की अफवाहों को और हवा दे दी है।
केएल राहुल का वीडियो वायरल — फैंस के बीच मचा हलचल!
एक पॉडकास्ट शो में जब दो यूट्यूबर आरोन फिंच के कई आईपीएल टीमों से खेलने पर जोक करते हैं, तो केएल राहुल मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं —
“मैं भी बहुत ज्यादा दूर नहीं हूं।”
इस बयान के बाद फैंस में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर लोग अंदाजा लगाने लगे कि क्या राहुल अब छठी IPL फ्रेंचाइज़ी के लिए खेलने वाले हैं!
देखें वीडियो- https://x.com/varunklstan/status/1983077072160608659
राहुल से जुड़ी ट्रेड की चर्चाएं — कौन सी टीमें हैं रेस में?
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दोनों ही टीमें राहुल के ट्रेड को लेकर दिल्ली से बातचीत कर रही हैं।
- हालांकि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स या राहुल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- लेकिन जिस तरह राहुल ने अपने बयान से इशारा किया है, उससे लगता है कि IPL 2026 Auction से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। (IPL Auction 2026)
Also Read- फीफा U-20 वर्ल्ड कप 2025 | कोलंबिया ने फ्रांस को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान किया हासिल…
केएल राहुल के IPL करियर की झलक: अब तक 5 टीमों के साथ खेल चुके हैं
केएल राहुल अब तक 5 अलग-अलग IPL फ्रेंचाइज़ी के लिए खेल चुके हैं —
-
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
-
पंजाब किंग्स (PBKS)
-
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
-
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
अब अगर ट्रेड की खबरें सही साबित होती हैं, तो राहुल IPL इतिहास में 6 टीमों से खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं।
IPL 2026 Auction से पहले की समयसीमा
- BCCI ने सभी टीमों को 15 नवंबर 2025 तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
- इसलिए अगले कुछ हफ्तों में केएल राहुल को लेकर बड़ी घोषणा की जा सकती है।















Leave a Reply