IPL 2026 Auction: IPL 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होने जा रही है, लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर खिलाड़ियों की छंटनी देखने को मिली है। शुरुआत में 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों की समीक्षा के बाद सिर्फ 350 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में शामिल किया गया है।
क्यों हुई 1005 खिलाड़ियों की छंटनी?
फ्रेंचाइजियों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स का गहन विश्लेषण किया। हर पोजीशन पर उपलब्धता, टीम कॉम्बिनेशन और विदेशी खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 1005 खिलाड़ियों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया, जिससे नीलामी अधिक सटीक और प्रतिस्पर्धी बन सके।
डिकॉक समेत 35 खिलाड़ियों ने आखिरी मिनट में की धमाकेदार एंट्री
350 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में 35 नए नाम ऐसे हैं जिन्होंने बिल्कुल आखिरी समय में लिस्ट में जगह बनाई।
इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम है—
क्विंटन डिकॉक, दिग्गज साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज।
डिकॉक ने अपने IPL 2026 के बेस प्राइस में 50% तक की कटौती की है और अब उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी गई है। उन्हें ‘विकेटकीपर बैटर—लॉट 3’ में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि ये सभी 35 खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों की रिक्वेस्ट पर ही शामिल किए गए हैं।
डिकॉक के अलावा ये 4 खिलाड़ी भी फाइनल लिस्ट में शामिल
लास्ट-मिनट एंट्री करने वाले 35 खिलाड़ियों में इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों के नाम भी खास तौर पर चर्चा में हैं—
-
त्रवीन मैथ्यू
-
बिनुरा फर्नांडो
-
कुसल परेरा
-
ड्यूनिथ वेलालागे
इन खिलाड़ियों को शामिल किए जाने से यह साफ है कि कई फ्रेंचाइजियां अपने स्पिन और फास्ट बॉलिंग ऑप्शंस को और मजबूत करना चाहती हैं।
IPL 2026 Auction: तारीख, समय और पूरा शेड्यूल
BCCI ने 8 दिसंबर की रात फ्रेंचाइजियों को ईमेल भेजकर नीलामी की पूरी जानकारी साझा की:
-
ऑक्शन डेट: 16 दिसंबर 2025
-
स्थान: एतिहाद एरेना, अबू धाबी
-
टाइमिंग: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू
-
पहले बोली लगेगी: कैप्ड प्लेयर्स पर
-
उसके बाद: अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी
Also Read- Mitchell Marsh Retirement: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने लिया चौंकाने वाला फैसला, रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास…
IPL 2026 Auction क्यों है इतना खास?
-
कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों का बेस प्राइस घटाना
-
लास्ट-मिनट एंट्री के चलते डेडलाइन से ठीक पहले बड़ा ट्विस्ट
-
सिर्फ 350 खिलाड़ियों की हाई-इंटेंसिटी नीलामी
-
कई टीमों के लिए रीबिल्ड का सबसे अहम मौका
IPL 2026 का यह मेगा ऑक्शन कई बड़ी टीमों की तस्वीर बदल सकता है।















Leave a Reply