Instagram Auto Scroll Feature: Instagram यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर सामने आ रहा है, जो Reels देखने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है। इस नए Auto Scroll फीचर की मदद से अब यूजर्स को हर रील के बाद स्क्रीन स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही एक Reel खत्म होगी, अगली Reel अपने आप चलने लगेगी।
Reels देखने का तरीका बदलेगा यह नया फीचर
- Instagram पहले ही Reels को अनलिमिटेड स्क्रॉल में बदल चुका है, जहां कंटेंट कभी खत्म नहीं होता।
- एल्गोरिद्म यूजर की पसंद, ट्रेंड और वायरल कंटेंट के आधार पर Reels दिखाता है।
- अब Auto Scroll फीचर आने से यूजर्स बिना किसी रुकावट के लगातार Reels देख सकेंगे, जिससे ऐप पर बिताया गया समय और बढ़ सकता है।
क्या है Instagram Auto Scroll फीचर?
Auto Scroll एक ऐसा फीचर है, जो:
-
Reel खत्म होते ही ऑटोमैटिक अगली Reel पर ले जाता है
-
बार-बार स्क्रीन टच या स्वाइप करने की जरूरत खत्म करता है
-
खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो लंबे समय तक Reels देखते हैं
यह फीचर Reels स्क्रीन के नीचे दाईं ओर मौजूद हैमबर्गर मेन्यू (तीन लाइन) में दिखाई देता है। (Instagram Auto Scroll Feature)
Auto Scroll फीचर कैसे करें ऑन?
-
कोई भी Reel खोलें
-
नीचे दाईं ओर दिए गए हैम्बर्गर आइकन (≡) पर टैप करें
-
Auto Scroll ऑप्शन को ऑन करें
-
अब Reels अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी
Also Read- Xiaomi Master Pixel Edition: Redmi Note 15 5G, 108MP कैमरा के साथ जनवरी में होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स…
किन यूजर्स को मिल रहा है यह फीचर?
फिलहाल Instagram ने यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया है।
-
अभी यह सीमित अकाउंट्स पर टेस्टिंग मोड में है
-
टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे ग्लोबल लेवल पर जारी किया जा सकता है
Instagram पहले ही Reels को फास्ट फॉरवर्ड करने का फीचर दे चुका है, जिससे साफ है कि कंपनी शॉर्ट वीडियो एक्सपीरियंस को और तेज और स्मूद बनाना चाहती है।
फायदा या नुकसान?
जहां Auto Scroll फीचर यूजर को हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देगा, वहीं यह चिंता भी बढ़ा सकता है कि लोग पहले से ज्यादा समय तक Reels देखते रहें। डिजिटल वेलबीइंग को लेकर यह फीचर बहस का विषय भी बन सकता है।















Leave a Reply