IND vs SA 2025: रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से हराकर वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन एडन मार्करम की शतकीय पारी और ब्रेविस-ब्रीत्जकी की तूफानी बल्लेबाजी ने मेहमान टीम को रिकॉर्ड जीत दिला दी। यह जीत साउथ अफ्रीका का भारत में सबसे बड़ा सफल रन चेज बन गई।
कोहली-ऋतुराज के शतक आए बेकार
Team India Batting Highlights
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मजबूत शुरुआत की।
-
विराट कोहली (102) – वनडे करियर का 53वां शतक
-
ऋतुराज गायकवाड़ (105) – वनडे का पहला शतक (77 गेंदों में)
दोनों के बीच 195 रनों की बड़ी साझेदारी ने भारत को 400 के करीब पहुंचाने की उम्मीद जगा दी थी।
कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंदों में 66 रन बनाकर तेज रफ्तार जारी रखी, लेकिन…
-
जडेजा (24 रन)
-
वॉशिंगटन सुंदर (1 रन)
-
यशस्वी जायसवाल (22 रन)
की धीमी पारियों ने रन गति धीमी कर दी। भारत आखिरी 10 ओवर में केवल 74 रन ही बना सका और स्कोर 358 पर थम गया।
मार्करम का धमाका— सेंचुरी से मैच पलट दिया
Aiden Markram Century Highlights
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब हुई जब क्विंटन डिकॉक 8 रन पर आउट हो गए। लेकिन एडन मार्करम (110 रन) ने कप्तान बावुमा के साथ मिलकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं। भारतीय टीम ने 53 रन पर मार्करम का आसान कैच भी छोड़ दिया — जो मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बना। 88 गेंदों पर जमाई इस शतकीय पारी ने SA के लिए रन चेज की नींव रख दी। (IND vs SA 2025)
Also Read- Bangladesh vs Ireland 2nd T20I 2025: सीरीज़ 1-1 से बराबर, अब 2 दिसंबर को निर्णायक मुकाबला…
ब्रेविस और ब्रीत्जकी ने भारत की जीत की उम्मीद खत्म कर दी
South Africa’s Explosive Middle Order
-
डेवाल्ड ब्रेविस – 34 गेंदों में 54 रन
-
मैथ्यू ब्रीत्जकी – 68 रन
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। अंत में कॉर्बिन बॉश (29 रन) ने ताबड़तोड़ रन बनाकर 49.2 ओवर में टीम को जीत तक पहुंचा दिया। यह भारत के खिलाफ SA द्वारा किया गया सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।
सीरीज अब बराबर – निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम में
अब 3 मैचों की ODI सीरीज 1-1 से बराबर है। अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जहां सीरीज का विजेता तय होगा।















Leave a Reply