𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

ICC U19 World Cup 2026: टीम इंडिया का ऐलान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी समेत 15 खिलाड़ी चयनित…

ICC U19 World Cup 2026: टीम इंडिया का ऐलान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी समेत 15 खिलाड़ी चयनित...

ICC U19 World Cup 2026: क्रिकेट फैंस की नजरें जहां अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं, वहीं उससे पहले ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच देखने को मिलेगा। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए BCCI ने भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। शनिवार, 27 सितंबर को घोषित की गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में सबसे ज्यादा चर्चा 14 साल के युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की हो रही है। वहीं टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है।

15 जनवरी से शुरू होगा U19 वर्ल्ड कप 2026

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है।

भारतीय टीम को ग्रुप-B में जगह मिली है, जहां उसे

  • अमेरिका

  • बांग्लादेश

  • न्यूजीलैंड

जैसी मजबूत टीमों से मुकाबला करना होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी।

चोट के बावजूद आयुष म्हात्रे को कप्तानी की जिम्मेदारी

BCCI की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने नेतृत्व में भरोसा जताते हुए आयुष म्हात्रे (कप्तान) और विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान) को बरकरार रखा है। हालांकि दोनों खिलाड़ी फिलहाल कलाई की चोट से जूझ रहे हैं और वर्ल्ड कप से पहले BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसमें टीम को अंतिम रूप देने की तैयारी होगी। (ICC U19 World Cup 2026)

वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी सबसे ज्यादा नजरें

भारत ने अब तक 5 बार U19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, लेकिन पिछली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार ट्रॉफी वापस लाने की जिम्मेदारी इस युवा टीम पर होगी।

सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी:

  • वैभव सूर्यवंशी (ओपनर)

  • अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर)

  • देवेंद्रन दीपेश (तेज गेंदबाज)

  • कनिष्क चौहान (स्पिनर)

ये सभी खिलाड़ी हालिया अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Also Read- Ishan Kishan Rested: BCCI के निर्देश पर ईशान किशन को मिला आराम, टीम छोड़कर घर लौटे…

ICC U19 World Cup 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड

  • आयुष म्हात्रे (कप्तान)

  • विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान)

  • वैभव सूर्यवंशी

  • ऐरन जॉर्ज

  • वेदांत त्रिवेदी

  • अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर)

  • हरवंश सिंह

  • आरएस अम्बरीश

  • कनिष्क चौहान

  • खिलन ए पटेल

  • मोहम्मद ईनान

  • हेनिल पटेल

  • देवेंद्रन दीपेश

  • किशन कुमार सिंह

  • उधव मोहन

U19 वर्ल्ड कप में भारत का ग्रुप-स्टेज शेड्यूल

  • 15 जनवरी: भारत vs अमेरिका – बुलावायो

  • 17 जनवरी: भारत vs बांग्लादेश – बुलावायो

  • 24 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड – बुलावायो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *