𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 5 दिन में 30% उछले – अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 5 दिन में 30% उछले – अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें?

पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन्स में Ola Electric Mobility के शेयरों में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली है। सोमवार को स्टॉक 13% तक बढ़कर ₹61.14 (BSE) पर पहुंच गया। यह लगातार रैली का हिस्सा है, जिसमें पिछले 5 दिनों में स्टॉक करीब 30% चढ़ चुका है।

पीएलआई सर्टिफिकेशन से मिला बड़ा बूस्ट

कंपनी को हाल ही में Production Linked Incentive (PLI) Scheme के तहत ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मंजूरी मिली है।

  • यह सर्टिफिकेशन Gen 3 S1 स्कूटर्स के सभी सात मॉडलों पर लागू होगा।

  • स्कूटर्स की बिक्री पर अब कंपनी को 13% से 18% तक का इंसेंटिव 2028 तक मिलेगा।

  • मैनेजमेंट का कहना है कि इससे कंपनी की मार्जिन और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा।

कंपनी उम्मीद जता रही है कि FY26 की दूसरी तिमाही से EBITDA पॉजिटिव बनने की राह आसान होगी।

एक्सपर्ट्स की राय – खरीदें या बेचें?

1. मंदार भोजने (Choice Broking)

  • स्टॉक ने ब्रेकआउट और रिटेस्ट कन्फर्म किया है।

  • ₹52–50 पर डिप्स हेल्दी करेक्शन और बायिंग ज़ोन माने जा सकते हैं।

  • ₹57 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर ₹62 से ₹70 तक की रैली बन सकती है।

2. द्रमिल विठलानी (Bonanza)

  • स्टॉक को ₹55–58 पर रेसिस्टेंस और ₹50 पर सपोर्ट मिल रहा है।

  • RSI 68 के पास है, यानी शॉर्ट-टर्म में ओवरबॉट ज़ोन में जा सकता है।

  • आने वाले दिनों में पुलबैक या कंसॉलिडेशन दिख सकता है।

3. अनिरुद्ध गर्ग (INVasset PMS)

  • ओला इलेक्ट्रिक ने सालभर पुराना डाउनट्रेंड ब्रेक किया है।

  • सपोर्ट: ₹50–52, रेसिस्टेंस: ₹58–62।

  • अगर ₹62 के ऊपर क्लोजिंग मिलती है तो स्टॉक में ₹70 तक अपसाइड संभव।

वित्तीय स्थिति

  • जून तिमाही में कंपनी का नेट लॉस ₹428 करोड़ रहा।

  • सालाना आधार पर रेवेन्यू आधा होकर ₹828 करोड़ रह गया।

  • लेकिन ग्रॉस मार्जिन 25.6% तक सुधरा है।

  • AGM में शेयरहोल्डर्स ने IPO फंड्स के री-अलोकेशन को मंजूरी दी।

Tecno Pova Slim 5G : भारत का सबसे पतला 5G फोन जल्द लॉन्च होगा…

इंडस्ट्री चुनौतियां और नए दांव

  • EV सेक्टर पर अभी भी रेयर अर्थ सप्लाई क्राइसिस का असर है।

  • Ola बिना रेयर अर्थ मैग्नेट वाले मोटर्स पर काम कर रही है।

  • आने वाले मॉडल्स – S1 Pro Sport, S1 Pro+ 5.2 kWh, Roadster X+ 9.1 kWh – 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत में डिलीवर होंगे।

स्टॉक परफॉर्मेंस

  • शेयर अब भी 2025 में 43% नीचे हैं और IPO प्राइस ₹76 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

  • शॉर्ट और मीडियम टर्म SMA के ऊपर, लेकिन अभी भी 200-day SMA से नीचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *