IBPS CRP RRB 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) आपके लिए बड़ा अवसर लेकर आया है। IBPS ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) भर्ती परीक्षा 2025 यानी IBPS CRP RRB XIV के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर किए जाएंगे।
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत निम्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा:
-
ग्रुप ए ऑफिसर स्केल (Officer Scale I, II, III)
-
ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
ऑफिसर स्केल I (असिस्टेंट मैनेजर)
-
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
-
योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
-
विशेष प्राथमिकता: एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, वेटनरी साइंस, आईटी, मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी आदि में डिग्री।
-
आवश्यक: स्थानीय भाषा का ज्ञान + कंप्यूटर नॉलेज।
ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर – मैनेजर)
-
आयु सीमा: 21 से 32 वर्ष
-
स्नातक डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ।
-
प्राथमिकता वाले विषय: एग्रीकल्चर, आईटी, मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी आदि।
ऑफिसर स्केल II (स्पेशलिस्ट ऑफिसर – मैनेजर)
-
आईटी ऑफिसर: कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक (50% अंकों के साथ) + ASP, PHP, Java, OCP जैसी सर्टिफिकेशन।
-
चार्टर्ड अकाउंटेंट: ICAI से प्रमाणित।
-
लॉ ऑफिसर: LLB (50% अंकों के साथ)।
ऑफिसर स्केल III (सीनियर मैनेजर)
-
आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष
-
योग्यता: किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक।
-
अनुभव: बैंक/फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में ऑफिसर के रूप में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव।
September 2025 Lucky Mulank: मूलांक 5 वालों की चमकेगी किस्मत, करियर-धन और सफलता का मिलेगा साथ…
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)
-
योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
-
जरूरी: स्थानीय भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज।
IBPS RRB 2025 परीक्षा शेड्यूल
-
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET): नवंबर 2025
-
प्रीलिम्स परीक्षा: नवंबर-दिसंबर 2025
-
प्रीलिम्स रिजल्ट: जनवरी 2026
-
मेन्स परीक्षा: फरवरी 2026
-
ग्रुप A इंटरव्यू: जनवरी-फरवरी 2026
आवेदन शुल्क (Application Fees)
ऑफिसर (स्केल I, II, III)
-
SC/ST/PwBD: ₹175/- (GST सहित)
-
अन्य उम्मीदवार: ₹850/- (GST सहित)
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)
-
SC/ST/PwBD/ESM/DESM: ₹175/- (GST सहित)
-
अन्य उम्मीदवार: ₹850/- (GST सहित)
Leave a Reply