𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025: टियर-1 परीक्षा 29 और 30 सितंबर को, एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे mha.gov.in पर

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025: टियर-1 परीक्षा 29 और 30 सितंबर को, एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे mha.gov.in पर

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025: आधिकारिक घोषणा

गृह मंत्रालय (MHA) के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। टियर-1 परीक्षा का आयोजन 29 और 30 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा।

एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 का एडमिट कार्ड परीक्षा से 7–10 दिन पहले यानी तीसरे या चौथे सप्ताह में सितंबर 2025 के बीच जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसे गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • नोटिफिकेशन जारी: 25 जुलाई 2025

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 26 जुलाई 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)

  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2025

  • SBI चालान से फीस भुगतान: 19 अगस्त 2025

  • एडमिट कार्ड जारी: परीक्षा से 7–10 दिन पहले

  • परीक्षा की तारीखें: 29 और 30 सितंबर 2025

IB सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न 2025

  • परीक्षा प्रकार: ऑब्जेक्टिव (ऑनलाइन)

  • कुल प्रश्न: 100 बहुविकल्पीय (MCQs)

  • विषय शामिल:

    • सामान्य जागरूकता (General Awareness)

    • बेसिक ट्रांसपोर्ट/ड्राइविंग रूल्स

    • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित)

    • रीजनिंग

    • अंग्रेजी भाषा

  • कुल अंक: 100

  • अवधि: 1 घंटा

  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. टियर-1: ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा

  2. टियर-2: डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और स्किल असेसमेंट

  3. टियर-3: इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट

कुल रिक्तियां (Vacancy Details)

इस भर्ती अभियान में कुल 4,987 पद निकाले गए हैं।

  • अनारक्षित (UR): 2,471

  • ओबीसी (OBC): 1,015

  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 501

  • एससी (SC): 574

  • एसटी (ST): 426

Also read : RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे NTPC अंडरग्रेजुएट आंसर की लिंक हुआ एक्टिव, ऐसे करें डाउनलोड…

एग्जाम डेट्स और एडमिट कार्ड कैसे चेक करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।

  2. नोटिस कॉलम में IB Exam Date 2025 का लिंक खोजें।

  3. नोटिफिकेशन पर क्लिक कर परीक्षा की जानकारी देखें।

  4. एडमिट कार्ड जारी होने पर पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *