𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Harry Brook’s Unique Shot: हैरी ब्रूक ने लगाया ऋषभ पंत वाला शॉट, साउथ अफ्रीका के लिज़ाड विलियम्स रह गए हैरान…

Harry Brook's Unique Shot: हैरी ब्रूक ने लगाया ऋषभ पंत वाला शॉट, साउथ अफ्रीका के लिज़ाड विलियम्स रह गए हैरान...

Harry Brook’s Unique Shot: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि दर्शक दंग रह गए। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने महज 20 ओवर में 300 से ज्यादा रन ठोक दिए और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

हैरी ब्रूक का ऋषभ पंत स्टाइल शॉट

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। ब्रूक ने एक अनोखा शॉट खेला, जिसमें उन्होंने स्टंप्स के पार शफल होकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लिज़ाड विलियम्स को छक्का जड़ दिया। इस शॉट को देखकर फैन्स को तुरंत ऋषभ पंत का ट्रेडमार्क शॉट याद आ गया। (Harry Brook’s Unique Shot)

Also Read : ICC Women’s ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे मुकाबले, जानिए पूरे शेड्यूल और वेन्यू

सीरीज का फैसला होगा ट्रेंट ब्रिज में

अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और आखिरी व निर्णायक मुकाबला 14 सितंबर 2025 को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *