𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

GST Rate Cut 2025: फेस्टिव सीजन में AC खरीदना हुआ सस्ता, 1 रुपए में बुकिंग का मौका, जाने पूरी डिटेल…

GST Rate Cut 2025: फेस्टिव सीजन में AC खरीदना हुआ सस्ता, 1 रुपए में बुकिंग का मौका, जाने पूरी डिटेल...

GST Rate Cut 2025: फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। 22 सितंबर 2025 से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी। एयर कंडीशनर (AC) पर अब तक 28% GST लगता था, लेकिन नई दर लागू होने के बाद यह घटकर 18% हो जाएगा। यानी ग्राहकों को अब हर यूनिट पर हजारों रुपए की बचत होगी।

कंपनियों ने शुरू की प्री-बुकिंग

जीएसटी रेट कट का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए Blue Star और Haier जैसी बड़ी AC कंपनियों ने प्री-बुकिंग ऑफर्स शुरू कर दिए हैं। कंपनियों का दावा है कि ग्राहकों को प्रति यूनिट ₹4,000 तक की बचत होगी, हालांकि बचत का आंकड़ा मॉडल पर निर्भर करेगा।

1 रुपए में AC की प्री-बुकिंग

Haier ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सिर्फ 1 रुपए में AC प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू की है। साथ ही कंपनी दे रही है –

  • चुनिंदा पेमेंट ऑप्शन्स पर 10% कैशबैक

  • इन्वर्टर स्प्लिट AC पर फ्री इंस्टॉलेशन

  • गैस चार्जिंग और 5 साल की वारंटी

  • आसान EMI और ज़ीरो कॉस्ट EMI का विकल्प

कंपनी के मुताबिक, यह प्री-बुकिंग विंडो 10 से 21 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी। Haier ने अपने 1.6 टन 5 स्टार AC की कीमतों में ₹3,905 तक और 1.0 टन 3 स्टार AC की कीमतों में ₹2,577 तक की कटौती की है। (GST Rate Cut 2025)

Also Read- PM Swanidhi : पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का पुनर्गठन और अवधि विस्तार…

डीलर्स और कंपनियों को मिल रहा रिस्पॉन्स

ब्लू स्टार के MD बी. थियागराजन के मुताबिक, ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। डीलर्स बुकिंग ले रहे हैं, लेकिन बिलिंग 22 सितंबर को नई जीएसटी दर लागू होने के बाद ही की जाएगी।

ग्राहकों को अतिरिक्त फायदे

AC मैन्युफैक्चरर्स इस मौके पर ग्राहकों को और भी ऑफर्स दे रहे हैं, जिनमें शामिल हैं –

  • आसान फाइनेंस

  • फ्री इंस्टॉलेशन

  • गैस चार्जिंग

  • एक्सटेंडेड वारंटी

  • जीरो कॉस्ट EMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *