𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

GST 2.0: टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव आज से लागू, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, देखें पूरी लिस्ट

GST 2.0: टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव आज से लागू, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, देखें पूरी लिस्ट

GST 2.0: भारत में आज से नया GST 2.0 लागू हो गया है। सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाते हुए अब सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% कर दिए हैं। इससे आम आदमी को रोजमर्रा की जिंदगी में बड़ी राहत मिलेगी। वहीं तंबाकू, शराब और पान मसाला जैसी सेहत के लिए हानिकारक चीज़ों पर 40% टैक्स बरकरार रहेगा। यहाँ देखें पूरी लिस्ट…

अब शून्य टैक्स पर मिलेंगी ये चीजें

नए नियम के तहत कई ज़रूरी सामान और सेवाएं अब जीरो टैक्स स्लैब में आ गई हैं:

  • पनीर, छेना, UHT दूध

  • पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती, पराठा, कुल्चा

  • हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस

  • जीवन रक्षक दवाएं (33 दवाएं), मेडिकल ऑक्सीजन

  • कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर

  • शैक्षिक सेवाएं (कक्षा 12 तक कोचिंग, ट्यूशन)

  • चैरिटेबल अस्पताल और शिक्षा ट्रस्ट सेवाएं

रोजमर्रा का सामान होगा सस्ता

पहले 12% टैक्स वाले कई सामान अब 5% स्लैब में आ गए हैं:

  • साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट

  • बिस्किट, नमकीन, जूस, घी

  • सैलून, स्पा, जिम और योगा सेवाएं

घरेलू उपकरणों पर राहत

महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी टैक्स घटाया गया है:

  • फ्रिज, एसी, डिशवॉशर, बड़े टीवी – अब 28% की जगह 18% टैक्स

  • सीमेंट सस्ता होने से मकान बनाना भी किफायती

Also Read- Aster DEX $ASTER Token Launch: CoinMarketCap ने किया Aster DEX का समर्थन, सफल TGE के बाद $ASTER टोकन हुआ लॉन्च…

टू-व्हीलर और छोटी कारें हुईं सस्ती

ऑटो सेक्टर को राहत:

  • छोटी कारें (1200cc से कम) अब 18% टैक्स स्लैब में

  • 350cc तक की बाइक और स्कूटर भी सस्ते

बीमा लेना हुआ सस्ता

पहले बीमा पर 18% टैक्स लगता था, अब कई हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां टैक्स फ्री हो गई हैं। इससे आम परिवारों को किफायती बीमा योजनाएं मिल सकेंगी।

इन चीज़ों पर बढ़ेगा बोझ

  • तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला – 40% टैक्स

  • लग्ज़री गाड़ियां और SUV – 40% टैक्स

  • 350cc से ज्यादा की बाइक – महंगी

  • सॉफ्ट ड्रिंक्स और फ्लेवर्ड वॉटर – दाम बढ़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *