𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Grok AI Controversy India: Grok AI पर फिर सख्त हुई भारत सरकार, अश्लील कंटेंट नहीं रुका तो X को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम…

Grok AI Controversy India: Grok AI पर फिर सख्त हुई भारत सरकार, अश्लील कंटेंट नहीं रुका तो X को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम...

Grok AI Controversy India: एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित Grok AI एक बार फिर भारत सरकार के निशाने पर आ गया है। सरकार की सख्त चेतावनी के बावजूद Grok AI से अश्लील, आपत्तिजनक और गैरकानूनी कंटेंट बनने के मामले थम नहीं रहे हैं। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) को एक बार फिर 72 घंटे का अंतिम समय दिया है।

2 जनवरी की चेतावनी के बाद भी नहीं बदली स्थिति

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 2 जनवरी को X को पत्र भेजकर Grok AI और अन्य AI टूल्स के दुरुपयोग पर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी थी। निर्देश था कि 72 घंटे के भीतर सभी आपत्तिजनक कंटेंट हटाए जाएं। लेकिन तय समय सीमा खत्म होने के बाद भी Grok AI से अश्लील कंटेंट जनरेट होना जारी है, जिससे सरकार की नाराजगी और बढ़ गई है।

IT Act और IT Rules के उल्लंघन का आरोप

सरकार ने साफ किया है कि यह मामला IT Act 2000 और IT Rules 2021 के सीधे उल्लंघन से जुड़ा है। मंत्रालय का कहना है कि X और xAI प्लेटफॉर्म पर कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम कमजोर है और गैरकानूनी AI कंटेंट को रोकने में नाकाम रहा है।

महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ का गंभीर मामला

सरकारी नोटिस में कहा गया है कि Grok AI का इस्तेमाल कर

  • महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील रूप में बदला जा रहा है

  • बिना सहमति डिजिटल एडिटिंग कर यौन उत्पीड़न किया जा रहा है

  • फर्जी अकाउंट्स के जरिए कंटेंट फैलाया जा रहा है

इससे पीड़ितों के लिए शिकायत दर्ज कराना और दोषियों की पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा है।

बच्चों की तस्वीरों पर अंतरराष्ट्रीय चिंता

मामला सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है।
UK और यूरोप में भी Grok AI से बच्चों की तस्वीरों को यौन रूप में बदलने के आरोप सामने आए हैं।

  • ब्रिटेन के मीडिया रिपोर्ट्स में 10 साल से कम उम्र के बच्चों की तस्वीरों से छेड़छाड़ का दावा

  • UK का रेगुलेटर Ofcom और यूरोपीय आयोग ने X और xAI से जवाब मांगा

  • AI Forensics रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में आपत्तिजनक AI इमेज अब भी ऑनलाइन मौजूद हैं (Grok AI Controversy India)

Also Read- AI Misuse & Deepfake Threat: AI का खतरनाक चेहरा, डीपफेक और AI दुरुपयोग से महिलाएं निशाने पर, बढ़ता डिजिटल संकट…

X और एलन मस्क का जवाब, लेकिन असर न के बराबर

सरकारी दबाव के बाद X ने कहा था कि-

  • Grok से अश्लील कंटेंट बनाने वाले अकाउंट्स को स्थायी रूप से बैन किया जाएगा

  • गैरकानूनी AI कंटेंट पर जीरो टॉलरेंस अपनाई जाएगी

एलन मस्क ने भी माना कि AI से बना अवैध कंटेंट भी अपराध है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा

सरकार का साफ संदेश: जिम्मेदारी प्लेटफॉर्म की भी

  • सरकार और साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह केवल यूजर्स की गलती नहीं, बल्कि
  • AI प्लेटफॉर्म की गंभीर विफलता है
  • बिना सहमति तस्वीरों को अश्लील बनाना डिजिटल यौन अपराध है
  • भारत समेत कई देशों में इस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई संभव है

अब निगाहें अगले 72 घंटों पर टिकी हैं कि X और xAI कोई ठोस कदम उठाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *