Google End of Year Sale: नए साल से पहले गूगल ने भारतीय ग्राहकों के लिए End of Year Sale शुरू कर दी है। इस सेल में Pixel 10 Series के स्मार्टफोन्स भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold पर आकर्षक बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्स्ट्रा कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही Pixel Watch 3 और Pixel Buds जैसी एक्सेसरीज पर भी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह सेल जनवरी 2026 की शुरुआत तक चलेगी।
Pixel 10 Series पर बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI
End of Year Sale के दौरान:
-
Pixel 10 पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI से खरीदने पर 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक
-
Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक
-
सभी मॉडल्स पर 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा
यह ऑफर 2 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक वैध रहेगा।
Pixel 9 Series भी हुई और सस्ती
Google की इस सेल में सिर्फ Pixel 10 ही नहीं, बल्कि Pixel 9 Series के दामों में भी बड़ी कटौती की गई है।
-
Pixel 9 अब 79,999 रुपये की जगह 58,399 रुपये में
-
Pixel 9 Pro Fold की कीमत घटकर 1,62,999 रुपये
-
Pixel 9a अब सिर्फ 44,999 रुपये में
कम बजट में प्रीमियम Pixel एक्सपीरियंस चाहने वालों के लिए यह डील काफी फायदेमंद है।
Pixel Watch और Pixel Buds पर भी शानदार ऑफर
स्मार्टफोन के साथ-साथ Google की एक्सेसरीज भी डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं।
-
Pixel Watch 3 अब करीब 5,000 रुपये सस्ती होकर 22,915 रुपये में
-
Pixel Buds Pro 2 की कीमत घटकर 19,900 रुपये (पहले 22,900 रुपये)
यह ऑफर स्मार्टवॉच और TWS ईयरबड्स खरीदने वालों के लिए बेहतरीन मौका है। (Google End of Year Sale)
Also Read- Gadget Launch India: ₹1299 में लॉन्च हुई धाकड़ स्मार्टवॉच, 2.01-इंच डिस्प्ले के साथ Bluetooth Calling और SpO2 मॉनिटरिंग…
Tensor G5 चिपसेट से लैस है Pixel 10 Series
Pixel 10 सीरीज को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया गया था।
-
Pixel 10 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये
-
Pro, Pro XL और Pro Fold की कीमत 1,09,999 रुपये से 1,72,999 रुपये तक
यह पूरी सीरीज Google Tensor G5 चिपसेट के साथ आती है, जो AI फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और स्मूथ परफॉर्मेंस पर खास फोकस करता है।















Leave a Reply