𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Gold Silver Rate Today: सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट! जानिए आज हर शहर का ताजा भाव और एक्सपर्ट की राय

Gold Silver Rate Today: सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट! जानिए आज हर शहर का ताजा भाव और एक्सपर्ट की राय

Gold Price Update : फेस्टिव सीजन में लगातार बढ़ने के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता में प्रगति के संकेतों के चलते गोल्ड रेट में कमी दर्ज की गई है।

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार,

  • 24 कैरेट सोना ₹3,034 घटकर ₹1,18,043 प्रति 10 ग्राम हो गया है।

  • 22 कैरेट सोना ₹1,08,127 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो पहले ₹1,10,907 था।

  • 18 कैरेट सोना भी गिरकर ₹88,532 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

वहीं, चांदी की कीमत ₹3,135 घटकर ₹1,41,896 प्रति किलो पर पहुंच गई है।

देशभर में सोने-चांदी के रेट

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से लेकर श्रीनगर और कन्याकुमारी तक सभी शहरों में गोल्ड रेट में गिरावट दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,23,400 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹1,22,800 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

MCX पर भी टूटा गोल्ड-सिल्वर का दम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर,

  • दिसंबर 2025 गोल्ड फ्यूचर्स 1.87% गिरकर ₹1,18,700 पर ट्रेड हुआ।

  • चांदी फ्यूचर्स 0.74% गिरकर ₹1,42,301 प्रति किलो रहा।

इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में,

  • सोना 1.98% गिरकर $3,939 प्रति औंस

  • चांदी 0.52% गिरकर $46.53 प्रति औंस पर रही।

एक्सपर्ट्स की राय: क्या करें निवेशक?

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार,

“अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता दोबारा शुरू होने से सोने पर दबाव बढ़ा है। सोने का सपोर्ट ₹1,16,500–₹1,18,000 के बीच जबकि रेसिस्टेंस ₹1,21,000–₹1,22,000 के बीच है।”

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है,

“फेडरल रिजर्व की धीमी ब्याज दर कटौती से डॉलर मजबूत हुआ है, जिससे गोल्ड और सिल्वर दोनों पर दबाव बना रहेगा।”

Also Read – Tata Group Crisis After Ratan Tata’s Death: ट्रस्टीज़ के बीच मतभेद से बढ़ी टेंशन, जानिए पूरा मामला

खरीदें या बेचें? जानिए रणनीति

अगर आप निवेश के लिए सोच रहे हैं, तो यह गिरावट खरीदारी का मौका भी साबित हो सकती है।
हालांकि, शॉर्ट टर्म में कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए निवेशक स्टेप-बाय-स्टेप खरीदारी (SIP Pattern) को अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *