सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। मजबूत ग्लोबल संकेतों और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोमवार को कीमती धातुओं में भारी बढ़त दर्ज की गई।
दिल्ली में सोना 1300 रुपये चढ़ा, पहुंचा ₹1,25,900 प्रति 10 ग्राम
राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹1,300 की तेजी के साथ ₹1,25,900 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹1,25,300 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,24,600 और 99.5% वाला सोना ₹1,24,000 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी में ₹2,460 की छलांग, भाव ₹1,55,760 प्रति किलो
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी ₹2,460 बढ़कर ₹1,55,760 प्रति किलोग्राम हो गई।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसका भाव ₹1,53,300 प्रति किलो था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 3.30% की बढ़त के साथ $49.93 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
कमजोर डॉलर से सोने-चांदी को मिला सहारा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार,
“कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़े और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने में तेजी आई है।
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने भी बाजार को सहारा दिया है।”
कमजोर डॉलर के कारण कीमती धातुओं को समर्थन मिल रहा है, जिससे आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और मजबूती संभव है।
वैश्विक स्तर पर सोने का भाव $4,082.84 प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना सोमवार को $83.12 (2.08%) की बढ़त के साथ $4,082.84 प्रति औंस पर पहुंच गया।
इस बढ़त के पीछे अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और निवेशकों की सुरक्षित एसेट्स में रुचि प्रमुख कारण रही।
ये भी पढ़े – Balika Samridhi Yojana 2025: अब बेटी की पढ़ाई पर नहीं लगेगी रोक, हर क्लास पर मिलती है स्कॉलरशिप- जानिए आवेदन प्रक्रिया और फायदे…
महंगाई के आंकड़े तय करेंगे आगे की दिशा
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा,
“अमेरिकी सरकार के पुनः खुलने और कमजोर डॉलर के संकेतों के कारण सोने में तेजी देखी गई है।
अब बाजार का ध्यान अमेरिका और भारत दोनों के सीपीआई (CPI) और डब्ल्यूपीआई (WPI) मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रहेगा,
जो अल्पकालिक कीमतों की दिशा तय करेंगे।”















Leave a Reply