𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Ads से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं: स्मार्टफोन और लैपटॉप में ये सेटिंग्स करें Off

Ads से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं: स्मार्टफोन और लैपटॉप में ये सेटिंग्स करें Off

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आप जिस प्रोडक्ट के बारे में बात करते हैं, उसी का विज्ञापन कुछ देर बाद आपके फोन या लैपटॉप पर दिखने लगता है? 
ये कोई जादू नहीं बल्कि ट्रैकिंग सिस्टम और टारगेटेड ऐड्स की वजह से होता है। अच्छी बात ये है कि आप कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर इन परेशान करने वाले Ads से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

स्मार्टफोन (Android) में Ads कैसे बंद करें?

1️⃣ Settings में जाएं
2️⃣ Security & Privacy सेक्शन पर टैप करें
3️⃣ More Privacy Settings चुनें
4️⃣ यहां आपको Ads का ऑप्शन मिलेगा → उस पर क्लिक करें
5️⃣ Delete Advertising ID पर टैप करें
6️⃣ नोटिफिकेशन कन्फर्म करें और फिर से Delete Advertising ID चुनें

👉 इतना करने के बाद आपका फोन अब आपकी एक्टिविटी या बातचीत के आधार पर ऐड्स ट्रैक नहीं करेगा।

लैपटॉप / कंप्यूटर (Google Chrome) में Ads बंद करने का तरीका

1️⃣ Chrome ब्राउज़र खोलें और Settings में जाएं
2️⃣ बाईं ओर से Privacy and Security चुनें
3️⃣ अब Ad Privacy पर क्लिक करें
4️⃣ Site-Suggested Ads को टॉगल करके Off कर दें
5️⃣ किसी खास वेबसाइट के Ads ब्लॉक करने का ऑप्शन भी मिलेगा
6️⃣ आप चाहे तो Keywords या Categories को भी ब्लॉक कर सकते हैं, ताकि उन टॉपिक्स से जुड़े Ads न दिखें

Ads आखिर काम कैसे करते हैं?

  • जब आप किसी प्रोडक्ट का नाम सर्च या डिस्कस करते हैं (जैसे मोबाइल, AC, फ्रिज), तो आपका डिवाइस उस डेटा को ट्रैक करता है।

  • फिर AI एल्गोरिद्म आपकी एक्टिविटी के आधार पर उसी से जुड़े Ads दिखाता है।

  • यही वजह है कि हर जगह आपको वही विज्ञापन बार-बार नज़र आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *