Funny Couple Video: आजकल शादियों में प्री-वेडिंग शूट एक खास ट्रेंड बन चुका है। कपल्स इसे अपनी यादों में संजोने के लिए करवाते हैं, लेकिन कभी-कभी यह शूट मज़ाक का कारण भी बन जाता है।
रोमांटिक प्लानिंग फेल, बनी कॉमेडी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कपल समुद्र किनारे शूट कर रहा था। दूल्हा बनने वाला लड़का अपनी मंगेतर को फिल्मी स्टाइल में गोद में उठाना चाहता था, लेकिन संतुलन बिगड़ते ही दोनों धड़ाम से जमीन पर गिर गए।
कीचड़ में लथपथ हुई हालत
जिस जगह शूट हो रहा था वहां की मिट्टी गीली और कीचड़ भरी थी। गिरते ही कपल सिर से पैर तक कीचड़ से भर गया। उनका रोमांटिक सीन देखते ही देखते कॉमेडी सीन में बदल गया।
Also Read- Jr NTR ने 7 हफ्तों में घटाए 9.5 किलो मसल्स, तैयारी प्राशांत नील की नई फिल्म के लिए…
सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुकी
वीडियो देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे। यूजर्स ने मज़ाक करते हुए इसे ‘प्री-वेडिंग शूट नहीं, पोपट शूट’ कहा। कुछ ने इसे रियलिटी बनाम एक्सपेक्टेशन का परफेक्ट उदाहरण बताया। (Funny Couple Video)
Leave a Reply