Free Movie Scam: आज के डिजिटल दौर में फ्री मूवी और वेब सीरीज देखने का शौक लोगों को महंगा पड़ सकता है। “Free” शब्द सुनते ही अक्सर लोग सुरक्षा और कानून को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यही छोटी-सी लापरवाही डेटा चोरी, साइबर फ्रॉड और कानूनी कार्रवाई का कारण बन सकती है। हाल ही में CyberDost (गृह मंत्रालय, भारत सरकार) ने Pikashow App को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि यह ऐप क्यों खतरनाक माना जा रहा है और इससे कैसे बचा जाए।
सरकार की चेतावनी: Pikashow App से रहें सावधान
CyberDost के मुताबिक, Pikashow App पायरेटेड कंटेंट उपलब्ध कराता है और यह ऐप यूज़र की प्राइवेसी व सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि आपके मोबाइल और पर्सनल डेटा को भी जोखिम में डाल देता है।
क्यों खतरनाक है Pikashow और ऐसे Free Movie Apps?
सबसे बड़ा खतरा यह है कि Pikashow जैसे ऐप्स—
-
Google Play Store या Apple App Store पर उपलब्ध नहीं होते
-
इन्हें थर्ड पार्टी वेबसाइट्स से APK फाइल के जरिए डाउनलोड करना पड़ता है
इस प्रक्रिया में मोबाइल में मैलवेयर, स्पायवेयर या ट्रोजन वायरस घुस सकता है, जो—
-
आपकी बैंकिंग डिटेल्स चुरा सकता है
-
OTP, पासवर्ड और निजी फोटो तक एक्सेस कर सकता है
-
फोन को पूरी तरह हैक कर सकता है (Free Movie Scam)
Free Movie के चक्कर में Legal Trouble भी संभव
CyberDost ने साफ कहा है कि पायरेटेड कंटेंट देखना अपराध है। ऐसे ऐप्स के इस्तेमाल से—
-
आईटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है
-
जुर्माना या जेल तक की नौबत आ सकती है
यानी फ्री मूवी देखने का लालच आपको कानूनी पचड़े में भी फंसा सकता है।
Also Read- Aadhaar Safety Tips: आधार सुरक्षित रखने के 3 फुलप्रूफ तरीके, एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट…
CyberDost की सलाह: ऐसे रखें अपना मोबाइल सुरक्षित
सरकार की ओर से लोगों को कुछ अहम सावधानियां अपनाने की सलाह दी गई है—
- किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या APK फाइल से ऐप डाउनलोड न करें
- सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप इंस्टॉल करें
- पायरेटेड मूवी और फ्री स्ट्रीमिंग ऐप्स से दूरी बनाएं
- मोबाइल में हमेशा सिक्योरिटी अपडेट और एंटीवायरस रखें















Leave a Reply