Flipkart Big Billion Days Sale: Flipkart ने इस बार की Big Billion Days Sale को ग्राहकों के लिए और भी खास बना दिया है। Apple के हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज़ के बाद पुराने iPhones पर जबरदस्त कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
-
iPhone 16 Pro, जिसकी मौजूदा कीमत ₹1,12,900 है, सेल में सिर्फ ₹69,999 में मिलेगा।
-
यानी ग्राहकों को कुल ₹42,901 तक की बचत होने वाली है।
कब से शुरू होगी सेल?
यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और दिवाली फेस्टिव सीज़न का सबसे बड़ा ऑफर मानी जा रही है। लेकिन ध्यान रहे, Flipkart की डील्स अक्सर कुछ घंटों में ही खत्म हो जाती हैं, इसलिए खरीदारी में तेजी दिखानी होगी।
iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 पर भी ऑफर
-
iPhone 16 Pro Max: लॉन्च कीमत ₹1,44,900 थी, लेकिन सेल में यह सिर्फ ₹89,999 में उपलब्ध होगा।
-
iPhone 16: ऑफर प्राइस ₹51,999 रखा गया है।
-
iPhone 14: ग्राहकों को मिलेगा सिर्फ ₹39,999 में। (Flipkart Big Billion Days Sale)
Also Read- iPhone 17 Series Launch: iOS 26 Update Release Date, Features और Compatible iPhones की पूरी जानकारी
डिस्काउंट कैसे मिलेगा?
Flipkart अभी यह साफ नहीं कर पाया है कि यह डील फ्लैट डिस्काउंट होगी या फिर बैंक ऑफर + एक्सचेंज ऑफर के कॉम्बिनेशन में दी जाएगी।
-
संभावना है कि iPhone 16 Pro और Pro Max पर मिलने वाली भारी कटौती में कई ऑफर्स शामिल होंगे।
Leave a Reply