𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Farhan Akhtar Birthday Special: खुरदुरी आवाज, शब्दों का जादू और ‘मजनू’ वाला स्वैग– फरहान अख्तर की पूरी कहानी…

Farhan Akhtar Birthday Special: खुरदुरी आवाज, शब्दों का जादू और ‘मजनू’ वाला स्वैग– फरहान अख्तर की पूरी कहानी...

Farhan Akhtar Birthday Special: हिंदी सिनेमा में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक नहीं, कई मोर्चों पर मास्टर होते हैं। ऐसे ही एक कम्प्लीट परफॉर्मर हैं – फरहान अख्तर। एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, सिंगर और प्रोड्यूसर… फरहान वो नाम हैं जिनकी आवाज, सोच और विज़न तीनों अलग पहचान रखते हैं। दोस्त उन्हें प्यार से ‘मजनू’ बुलाते हैं, लेकिन पर्दे पर और पर्दे के पीछे उनका असर बेहद गहरा है।

अख्तर परिवार की विरासत से जुड़ा सफर

  • फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ।
  • वह मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस-राइटर हनी ईरानी के बेटे हैं।
  • फरहान और उनकी बहन जोया अख्तर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।
  • हालांकि, फरहान का बचपन आसान नहीं रहा।
  • बहुत छोटी उम्र में ही उनके माता-पिता अलग हो गए, जिसका असर उनके मन पर लंबे समय तक रहा।

माता-पिता के तलाक और पिता से दूरियां

  • अमेजन प्राइम की डॉक्यू-सीरीज़ ‘Angry Young Men’ में फरहान ने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा भी था जब वह अपने पिता जावेद अख्तर से नफरत करने लगे थे।
  • जावेद अख्तर और शबाना आजमी के रिश्ते की शुरुआत ने घर के हालात बदल दिए थे।
  • तलाक के बाद फरहान और जावेद का रिश्ता कई सालों तक सामान्य नहीं रहा, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच समझ और अपनापन लौटा।

फिल्मों की दुनिया में पहला कदम

फरहान ने एच.आर. कॉलेज से पढ़ाई की और शुरुआत में डायरेक्टर बनने का सपना देखा।

उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘लम्हे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया।

कुछ समय एडवरटाइजिंग की दुनिया में बिताने के बाद वह पूरी तरह सिनेमा में लौट आए। (Farhan Akhtar Birthday Special)

‘दिल चाहता है’ ने बदल दी बॉलीवुड की सोच

साल 2001 में फरहान अख्तर ने डायरेक्शन में डेब्यू किया और फिल्म आई ‘दिल चाहता है’। आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने दोस्ती, प्यार और जिंदगी को देखने का नजरिया बदल दिया। फिल्म आज भी कल्ट क्लासिक मानी जाती है और इसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला।

‘लक्ष्य’ से ‘डॉन’ तक का सफर

  • ‘दिल चाहता है’ के बाद फरहान ने बनाई ‘लक्ष्य’, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन समय के साथ सराही गई।
  • इसके बाद फरहान ने अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक बनाया, जिसमें शाहरुख खान नजर आए।
  • फिल्म सुपरहिट रही और फरहान की डायरेक्शन में शानदार वापसी हुई। ‘डॉन 2’ ने इस फ्रैंचाइज़ी को और मजबूत कर दिया।

Also Read- Irrfan Khan Birth Anniversary: पहली फिल्म में कटा रोल, फिर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छाए इरफान, मौत के 3 साल बाद रिलीज हुई आखिरी फिल्म…

एक्सेल एंटरटेनमेंट और हिट फिल्मों की कतार

फरहान की प्रोडक्शन कंपनी Excel Entertainment ने कई बेहतरीन फिल्में दीं—

  • फुकरे

  • तलाश

  • रईस

  • जिंदगी न मिलेगी दोबारा

  • दिल धड़कने दो

इन फिल्मों ने कंटेंट सिनेमा को नई पहचान दी।

एक्टिंग और सिंगिंग में भी कमाल

फरहान ने ‘रॉक ऑन’ से एक्टिंग और सिंगिंग दोनों में धमाकेदार एंट्री की। इसके बाद उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘ZNMD’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में अपनी बहुआयामी प्रतिभा साबित की।

दो शादियां और निजी जिंदगी

  • फरहान की निजी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही।
  • उन्होंने साल 2000 में अधुना से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं।
  • 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद फरहान की जिंदगी में शिबानी दांडेकर आईं।
  • दोनों ने 2022 में शादी की और आज एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

आज भी यूथ की आवाज हैं फरहान अख्तर

साल 2025 में फरहान फिल्म ‘120 बहादुर’ के साथ लौटे। भले ही फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स न मिला हो, लेकिन फरहान आज भी सोच, सिनेमा और समाज को नए नजरिए से देखने की ताकत रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *