EPFO Latest Update 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अब आप अपने EPF अकाउंट से बिना किसी दस्तावेज जमा किए पूरी राशि निकाल सकेंगे। सोमवार को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने की।
मंत्री ने खुद दी जानकारी
श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार EPF सदस्यों के लिए “Ease of Living” और नियोक्ताओं के लिए “Ease of Doing Business” सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, हम EPF सदस्यों के जीवन को आसान बनाने और नियोक्ताओं के लिए कारोबार को सरल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
https://x.com/mansukhmandviya/status/1977710530149179683
EPFO बैठक में लिए गए प्रमुख फैसले
1. पुराने 13 नियम खत्म, अब सिर्फ 3 कैटेगरी में निकासी
EPFO ने पुराने जटिल 13 नियमों को खत्म कर दिया है। अब PF से निकासी केवल तीन कैटेगरी में की जा सकेगी –
-
आवश्यक जरूरतें (बीमारी, शिक्षा, शादी)
-
हाउसिंग जरूरतें (मकान निर्माण या खरीद)
-
विशेष परिस्थितियां (आपात स्थिति आदि)
अब सदस्य अपने PF खाते में जमा पूरी राशि निकाल सकेंगे।
2. शादी और शिक्षा के लिए निकासी में बढ़ी लिमिट
पहले शादी और शिक्षा के लिए केवल 3 बार निकासी की अनुमति थी।
अब –
-
शिक्षा के लिए 10 बार,
-
शादी के लिए 5 बार निकासी की जा सकेगी।
साथ ही न्यूनतम सेवा अवधि (Minimum Service Period) को घटाकर 12 महीने कर दिया गया है।
3. बिना कारण बताए निकाल सकेंगे पैसा
पहले महामारी, बेरोजगारी या प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थितियों में PF निकालने के लिए कारण बताना जरूरी होता था, जिससे कई क्लेम रिजेक्ट हो जाते थे।
अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है — सदस्य बिना कारण बताए भी पैसा निकाल सकेंगे।
4. PF खाते में 25% राशि बनी रहेगी सुरक्षित
EPFO ने यह नियम बनाया है कि खाते में हमेशा कम से कम 25% राशि बैलेंस के रूप में बनी रहे।
इससे कर्मचारियों को 8.25% ब्याज दर और कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ मिलता रहेगा, जिससे रिटायरमेंट फंड मजबूत होगा।
Also Read- 8th Pay Commission: क्या जल्द बढ़ेगी सैलरी? जानें कब आ सकती है सरकार की बड़ी घोषणा
5. अब निकासी प्रोसेस होगी ऑटोमैटिक
EPFO ने PF निकासी को ऑटो सेटलमेंट सिस्टम से जोड़ने का फैसला किया है।
अब न तो किसी दस्तावेज़ की जरूरत होगी और न ही लंबा इंतजार। (EPFO Latest Update 2025)
साथ ही,
-
फाइनल सेटलमेंट की अवधि 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीने,
-
पेंशन निकासी की अवधि 2 महीने से बढ़ाकर 36 महीने कर दी गई है।
Leave a Reply