𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

EPFO 3.0 Update: दिवाली से पहले बदलेंगे PF निकासी के नियम, मिनटों में मिलेगा पैसा, जाने पूरी डिटेल…

EPFO 3.0 Update: दिवाली से पहले बदलेंगे PF निकासी के नियम, मिनटों में मिलेगा पैसा, जाने पूरी डिटेल...

EPFO 3.0 Update: कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही नया सिस्टम EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है। इसके आने के बाद PF निकालने के लिए अब न तो लंबा इंतजार करना होगा और न ही किसी दफ्तर के चक्कर। आप सीधे UPI या ATM से PF पैसा निकाल सकेंगे, बिल्कुल वैसे ही जैसे बैंक खाते से पैसे निकालते हैं।

अब खत्म होगा फॉर्म भरने और इंतज़ार का झंझट

पहले PF निकालने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना, दस्तावेज़ लगाना और कभी-कभी ऑफिस जाकर क्लेम जमा करना जरूरी होता था। लेकिन EPFO 3.0 सिस्टम आने के बाद –

  • न कोई फॉर्म भरना होगा

  • न दस्तावेज़ लगाना होगा

  • न ही ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे

बस अपने मोबाइल पर UPI ऐप खोलें या पास के ATM पर जाएं और मिनटों में PF पैसा निकाल लें।

कैसे काम करेगा EPFO 3.0 सिस्टम?

  • PF खाता अब सीधे UPI और ATM नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

  • पैसा निकालने के लिए आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर या सिक्योर PIN का इस्तेमाल होगा।

  • शुरुआत में PF निकासी पर लिमिट तय की जा सकती है ताकि सिस्टम सुरक्षित रहे। (EPFO 3.0 Update)

Also Read- GST Rate Cut 2025: फेस्टिव सीजन में AC खरीदना हुआ सस्ता, 1 रुपए में बुकिंग का मौका, जाने पूरी डिटेल…

PF अकाउंट की पूरी जानकारी उंगलियों पर

EPFO 3.0 केवल PF निकालने का आसान तरीका ही नहीं है, बल्कि यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी होगा। इसके जरिए आप –

  • PF बैलेंस चेक कर सकेंगे

  • हर महीने सैलरी से जमा होने वाला अमाउंट देख सकेंगे

  • क्लेम का स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे

  • नाम, जन्मतिथि या बैंक डिटेल्स जैसी गलतियां घर बैठे ठीक करा सकेंगे

कब लॉन्च होगा EPFO 3.0?

EPFO 3.0 को जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग के चलते इसमें देरी हुई। अब उम्मीद है कि दिवाली 2025 से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 और 11 अक्टूबर को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *