ENG VS SA ODI 2025: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को एकतरफा शिकस्त दी।
एडन मार्करम की तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका को 132 रनों का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे एडन मार्करम (Aiden Markram) ने तूफानी अंदाज़ में हासिल किया।
-
55 गेंदों पर 86 रन
-
स्ट्राइक रेट: 156.36
-
13 चौके और 2 छक्के
उनकी पारी ने मैच को पूरी तरह साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दिया।
साझेदारी ने दिलाई जीत
मार्करम और रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने पहले विकेट के लिए 18.1 ओवर में 121 रन जोड़े।
-
रिकेल्टन: 59 गेंदों पर 31 रन (4 चौके)
-
डेवाल्ड ब्रेविस: छक्का लगाकर मैच खत्म किया (ENG VS SA ODI 2025)
Mitchell Starc Retirement: मिचेल स्टार्क ने T20I क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट और वनडे पर फोकस करने का बड़ा फैसला…
इंग्लैंड की टीम सस्ते में ढेर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 24.3 ओवर में ही 131 रन पर ऑलआउट हो गई।
-
केशव महाराज: 4 विकेट
-
वियान मुल्डर: 3 विकेट
-
लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर: 1-1 विकेट
एक समय पर इंग्लैंड 2 विकेट पर 82 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन आखिरी 8 विकेट सिर्फ 49 रन पर गिर गए।
सीरीज में बढ़त हासिल
साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 21 ओवर में लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड को करारी हार दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
Leave a Reply