Drishyam 3 Shooting Update: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की शूटिंग अब नए चरण में प्रवेश करने जा रही है, लेकिन इसी बीच कास्ट में बड़ा बदलाव हो गया है। अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया है, जबकि उनकी जगह जयदीप अहलावत की एंट्री हो चुकी है।
2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’
मेकर्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म अजय देवगन की सबसे सफल थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी में से एक है।
मुंबई शेड्यूल खत्म, अब गोवा में होगी अहम शूटिंग
अब तक फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही थी, लेकिन यह शेड्यूल जल्द ही पूरा होने वाला है। इसके बाद पूरी टीम मुंबई से करीब 566 किलोमीटर दूर गोवा रवाना होगी, जहां फिल्म के कई महत्वपूर्ण और क्लाइमैक्स से जुड़े सीन शूट किए जाएंगे। गोवा शेड्यूल में नया चेहरा जयदीप अहलावत भी शामिल होंगे, जिनकी एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट आने की उम्मीद है।
फरवरी के अंत तक पूरी होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक:
-
गोवा में शूटिंग फरवरी के आखिरी हफ्ते तक पूरी कर ली जाएगी
-
अजय देवगन के साथ इस बार भी नजर आएंगे:
-
तबू
-
श्रिया सरन
-
रजत कपूर
-
इन कलाकारों की वापसी से फिल्म की कहानी और भी मजबूत मानी जा रही है। (Drishyam 3 Shooting Update)
क्यों बाहर हुए अक्षय खन्ना?
‘दृश्यम 2’ में अक्षय खन्ना ने एक दमदार किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ऐसे में उनके बाहर होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया।
पहले चर्चा थी कि:
-
अक्षय खन्ना ने फीस बढ़ाने की मांग की थी
लेकिन बाद में मेकर्स ने साफ किया कि:
-
फीस के अलावा भी कई शर्तें रखी गई थीं
-
यहां तक कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर तक फाइनल हो चुका था
-
बावजूद इसके, अक्षय खन्ना ने आखिरी समय में फिल्म छोड़ दी
ALSO READ- Drug Case: Rakul Preet Singh के भाई पर ड्रग्स केस, हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया मामला, अमन प्रीत सिंह फरार…
जयदीप अहलावत की एंट्री से बदलेगा गेम?
- अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद मेकर्स ने जयदीप अहलावत को इस अहम किरदार के लिए कास्ट किया।
- जयदीप अपनी दमदार एक्टिंग और ग्रे शेड रोल्स के लिए जाने जाते हैं।
- ऐसे में माना जा रहा है कि: ‘दृश्यम 3’ में उनका किरदार कहानी को और भी ज्यादा इंटेंस और सस्पेंसफुल बनाएगा।
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही है फिल्म
‘दृश्यम 3’ का निर्देशन एक बार फिर अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले पार्ट को भी शानदार तरीके से दर्शकों तक पहुंचाया था। मेकर्स का दावा है कि तीसरा पार्ट पहले दोनों भागों से भी ज्यादा चौंकाने वाला होगा।















Leave a Reply