𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Dhurandhar Controversy: 1100 करोड़ कमाने वाली ‘धुरंधर’ में बदला गया सीन? IB मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी…

Dhurandhar Controversy: 1100 करोड़ कमाने वाली ‘धुरंधर’ में बदला गया सीन? IB मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी...

Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रच रही है। रिलीज के महज 27 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया, जिसमें दावा किया गया कि सरकार के निर्देश पर फिल्म में बदलाव किया गया है। अब इस पूरे मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (IB Ministry) ने आधिकारिक बयान जारी कर सच्चाई साफ कर दी है।

क्या सरकार के कहने पर बदला गया फिल्म का डायलॉग?

  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘बलोच’ शब्द को सरकार के निर्देश पर म्यूट किया गया है।
  • इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा है कि सरकार ने फिल्म में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया है

IB मंत्रालय का आधिकारिक बयान

IB मंत्रालय ने स्पष्ट किया—

“इस मामले में मंत्रालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए थे। बदलाव का प्रस्ताव खुद फिल्म के मेकर्स की तरफ से आया था। इसके बाद इसे सिनेमैटोग्राफ अधिनियम और CBFC की तय प्रक्रिया के तहत जांचा गया।”

मंत्रालय ने यह भी कहा कि CBFC के दिशानिर्देशों के अनुसार किसी भी नस्लीय, धार्मिक या सामाजिक समूह को लेकर अपमानजनक शब्द या दृश्य नहीं दिखाए जा सकते, इसलिए बदलाव की अनुमति दी गई।

थिएटर में दिख रहा है ‘धुरंधर’ का नया वर्जन

  • IB मंत्रालय के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया नियम 31 के तहत बिना किसी बाहरी दबाव के पूरी की गई।
  • यानी फिल्म में ‘बलोच’ शब्द को म्यूट जरूर किया गया है, लेकिन यह फैसला पूरी तरह से मेकर्स का था, न कि सरकार का
  • 1 जनवरी से सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ का अपडेटेड वर्जन दिखाया जा रहा है। (Dhurandhar Controversy)

Also Read- Box Office Clash 2026: इन 5 महाटक्करों से कांपेगा सिनेमाघर, जानिए किस दिन होगा सबसे बड़ा मुकाबला…

स्टारकास्ट और फिल्म की जबरदस्त सफलता

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में-

  • रणवीर सिंह
  • अक्षय खन्ना
  • अर्जुन रामपाल
  • संजय दत्त
  • आर. माधवन
  • सारा अर्जुन
  • राकेश बेदी

जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं। फिल्म को न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

‘धुरंधर 2’ कब होगी रिलीज?

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि मेकर्स ने पहले ही ‘धुरंधर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *