𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

ITR Processing में देरी से बढ़ी टेंशन: टैक्सपेयर्स X पर भड़के, रिफंड तुरंत जारी करने की मांग तेज..

ITR Processing में देरी से बढ़ी टेंशन: टैक्सपेयर्स X पर भड़के, रिफंड तुरंत जारी करने की मांग तेज..

ITR Refund Delay : देशभर के लाखों टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) प्रोसेसिंग और रिफंड में हो रही लम्बी देरी से परेशान हैं। प्रोसेसिंग के महीनों बीत जाने के बाद भी रिफंड “Pending” दिखने पर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर खुलकर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।

ITR Processing में लंबी देरी — टैक्सपेयर्स की बढ़ती चिंता

(ITR प्रोसेसिंग में देरी — टैक्सपेयर्स की दुखती रग)

कई टैक्सपेयर्स का कहना है कि उनका ITR

  • सफलतापूर्वक e-Verify होने के बावजूद

  • 2 से 4 महीने से “Under Processing” ही दिख रहा है।

कुछ लोगों ने यह भी बताया कि

  • grievance उठाने के बाद भी

  • स्टेटस में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रिफंड Pending — यूज़र्स लगातार शेयर कर रहे हैं स्क्रीनशॉट्स

(रिफंड अटका — सोशल मीडिया पर गुस्से की बाढ़)

बहुत से यूज़र्स ने बताया कि उनका ITR Processed दिख रहा है, लेकिन फिर भी

  • “Refund Not Issued”
    का मैसेज दिखाई दे रहा है।

कई लोगों ने X पर acknowledgment number शेयर करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

आर्थिक परेशानियों की वजह बन रहा है रिफंड अटकना

(पैसों की तंगी — प्लानिंग पर ब्रेक)

रिफंड में देरी से लोग

  • प्लान किए गए खर्च

  • लोन की EMI

  • बिल पेमेंट
    में दिक्कत झेल रहे हैं।

कई यूज़र्स लिख रहे हैं कि पूरा परिवार रिफंड पा चुका है, पर उनका ITR अब तक प्रोसेस भी नहीं हुआ।

टैक्सपेयर्स का तंज — “देश में कुछ प्रतिशत लोग टैक्स भरते हैं, फिर भी रिफंड नहीं मिल रहा”

(लोगों का सवाल — टैक्स भरने वालों को ही क्यों परेशान किया जा रहा?)

एक टैक्सपेयर ने लिखा:

“देश में सिर्फ कुछ % लोग टैक्स देते हैं, लेकिन विभाग उन्हीं का रिफंड समय पर नहीं दे पा रहा।”

इस बयान को X पर खूब समर्थन मिला।

IT विभाग की प्रतिक्रिया — स्टैंडर्ड रिप्लाई से बढ़ी नाराज़गी

(IT विभाग के जनरल जवाब ने बढ़ाया गुस्सा)

Income Tax Department लगातार यूज़र्स को जवाब दे रहा है, लेकिन

  • सामान्य “Email लिखें”,

  • “PAN डिटेल दें”,

  • “Bank account verify करें”
    जैसे रिप्लाई से लोग और भड़क गए हैं।

कई टैक्सपेयर्स का कहना है कि

  • grievance सबमिट,

  • email भेजने
    के बाद भी कोई प्रगति नहीं है।

Also Read – IPO Market 2026: 2026 में IPO का महाबूम! कंपनियां जुटाएंगी 2.50 लाख करोड़, टूटेंगे अब तक के सभी रिकॉर्ड…

पारदर्शिता और तेज प्रोसेसिंग की मांग तेज

(टैक्सपेयर्स का साफ संदेश — टाइमलाइन बताओ और रिफंड जारी करो)

लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच टैक्सपेयर्स चाहते हैं कि विभाग

  • प्रोसेसिंग टाइमलाइन साफ करे

  • रिफंड तेज करे

  • और जनरल रिप्लाई की जगह एक्शन लेकर अपडेट दे

सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *