Cricket Records: दक्षिण अफ्रीका की धाकड़ ओपनर तज़मिन ब्रिट्स ने 2025 महिला वर्ल्ड कप के मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेली गई इस पारी में ब्रिट्स ने सिर्फ 86 गेंदों में शतक जड़ दिया, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था।
एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज़
यह शतक ब्रिट्स का 2025 में पांचवां ODI शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय स्टार बैटर स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना ने 2024 और 2025 में चार-चार शतक जड़े थे, लेकिन अब ब्रिट्स उनसे आगे निकल गई हैं।
सबसे तेज़ 7 शतक बनाने वाली खिलाड़ी
ब्रिट्स ने ODI क्रिकेट में सिर्फ 41 पारियों में 7 शतक पूरे कर दिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम था। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (62 पारियां) और न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स (81 पारियां) उनसे काफी पीछे रह गईं।
शानदार जश्न और पारी का अंत
ब्रिट्स ने अपने शतक का जश्न खास अंदाज़ में मनाते हुए बो-एंड-एरो (धनुष-बाण) का इशारा किया। हालांकि शतक पूरा करने के बाद वे 101 रन (89 गेंद) पर लिया ताहूहू की गेंद पर बोल्ड हो गईं। तब तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 185/2 था और टीम 232 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।
Also Read- Womens World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया दम, वर्ल्ड कप में की जोरदार वापसी, ताज़मिन ब्रिट्स का नया रिकॉर्ड…
सोफी डिवाइन और नोंकुलुलेको मलाबा का जलवा
न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपने करियर का 300वां इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 98 गेंदों पर 85 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नोंकुलुलेको मलाबा ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए और न्यूज़ीलैंड की टीम को 231 रन पर रोक दिया। (Cricket Records)
टूर्नामेंट में जारी रोमांच
यह वर्ल्ड कप रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। क्रिकेट फैंस के बीच अब तज़मिन ब्रिट्स और स्मृति मंधाना के बीच रिकॉर्ड्स की जंग देखने को मिल रही है। आने वाले मैचों में कौन नया इतिहास रचता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।
Leave a Reply