थिएटर से ओटीटी तक ‘कूली’ का सफर
सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कूली’ (Coolie) अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। लोकेश कनगराज निर्देशित यह एक्शन ड्रामा, जिसे 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था, अब मात्र एक महीने से भी कम समय में डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है।
कब और कहां देख सकते हैं ‘कूली’?
आधिकारिक घोषणा अमेज़न प्राइम वीडियो के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से की गई। पोस्ट में लिखा गया –
👉 “Get ready to vibe with the saga of Deva, Simon, and Dahaa #CoolieOnPrime, Sep 11.”
यानि कि फिल्म का ओटीटी प्रीमियर 11 सितंबर 2025 को Amazon Prime Video पर होगा।
यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीम होगी। हालांकि हिंदी वर्ज़न को लेकर दर्शक अभी भी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया
रजनीकांत के प्रशंसक इस खबर से बेहद उत्साहित हैं।
-
एक फैन ने लिखा – “Co co coolie powerhouse uh!”
-
वहीं कुछ दर्शकों ने हिंदी रिलीज़ में हो रही देरी पर निराशा जताई।
‘कूली’ की कहानी
फिल्म की कहानी देवा (रजनीकांत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पहले एक कुली था। अपने दिवंगत दोस्त की बेटी को खतरनाक दुश्मनों से बचाने के लिए वह एक बार फिर उस हिंसक दुनिया में लौटता है जिसे वह पीछे छोड़ चुका था।
Also Read – इस हफ्ते OTT पर धमाका: Wednesday S2 Part II, A Minecraft Movie, Inspector Zende और भी बहुत कुछ!
स्टार कास्ट
‘कूली’ में इंडियन सिनेमा के कई दिग्गज एक साथ नज़र आएंगे –
-
रजनीकांत
-
नागार्जुन
-
अमीर खान
-
साउबिन शाहिर
-
श्रुति हासन
-
रचिता राम
-
उपेंद्र
-
सत्यराज
LCU से अलग फिल्म
भले ही निर्देशक लोकेश कनगराज अपनी लोकिश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) के लिए मशहूर हैं (काइथी, विक्रम जैसी फिल्मों से), लेकिन ‘कूली’ इस यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है। इसके बावजूद फिल्म में लोकेश की पहचान वाली स्टाइलिश एक्शन और दमदार ड्रामा दोनों देखने को मिलते हैं।
Leave a Reply