𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

छत्तीसगढ़ योग आयोग में अस्थायी योग प्रशिक्षकों की भर्ती शुरू — 111 पदों पर आवेदन आमंत्रित…

छत्तीसगढ़ योग आयोग में अस्थायी योग प्रशिक्षकों की भर्ती शुरू — 111 पदों पर आवेदन आमंत्रित...

योग प्रशिक्षक और योग विशेषज्ञ के लिए सुनहरा मौका, 15 नवंबर तक करें आवेदन

कुल पदों का विवरण

108 योग प्रशिक्षक और 3 योग विशेषज्ञों की होगी भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग ने राज्य के विभिन्न छात्रावासों और आश्रमों में अस्थायी सेवा के लिए
योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) और योग विशेषज्ञ (Yoga Expert) के कुल 111 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।
यह नियुक्ति दैनिक मानदेय (Daily Honorarium) के आधार पर की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2025 तक भेजें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को अपने योग प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियाँ
पंजीकृत डाक (Registered Post) के माध्यम से भेजनी होंगी।

📮 पता:
योग भवन, मकान क्रमांक 184, गृह निर्माण मंडल आवासीय कॉलोनी,
धरमपुरा, रायपुर – 492015

🕔 आवेदन की अंतिम तिथि: 15 नवंबर 2025, सायं 5:30 बजे तक।

संपर्क जानकारी : अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क

आवेदक कार्यालय समय में निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं —
📱 +91-8839154331
📱 +91-6264203351

योग्यता और चयन प्रक्रिया की जानकारी: ऑनलाइन देखें संपूर्ण दिशानिर्देश

योग प्रशिक्षक/विशेषज्ञ के लिए आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया और छात्रावासों की सूची से संबंधित विस्तृत जानकारी
जिला रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

🔗 वेबसाइट लिंक: https://raipur.gov.in/

साथ ही, संबंधित सूचना का अवलोकन जिला बीजापुर कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़े – शीघ्रलेखन, मुद्रलेखन एवं कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 2025-26 का पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित, छात्र अब डायरेक्ट देख सकते हैं अपना संशोधित रिज़ल्ट, परिषद की वेबसाइट पर जारी सूची…

नौकरी का प्रकार और मानदेय : अस्थायी आधार पर नियुक्ति

  • नियुक्ति अस्थायी होगी और चयनित योग प्रशिक्षकों को दैनिक मानदेय दिया जाएगा।

  • यह अवसर विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जिनके पास मान्य योग प्रमाणपत्र या योग प्रशिक्षण योग्यता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *