𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Chhath Mahaparv 2025: छठ महापर्व पर भोजपुरी स्टार्स की धूम! Akshara Singh बनीं दुल्हन, Pawan Singh का गाना हुआ वायरल…

Chhath Mahaparv 2025: छठ महापर्व पर भोजपुरी स्टार्स की धूम! Akshara Singh बनीं दुल्हन, Pawan Singh का गाना हुआ वायरल...

छठ की भक्ति में डूबे भोजपुरी सितारे

Chhath Geet : चार दिवसीय लोकपर्व छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. पूरे देश में श्रद्धा और आस्था का माहौल है. आम लोग ही नहीं, बल्कि भोजपुरी स्टार्स भी इस पर्व की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों — अक्षरा सिंह, पवन सिंह, निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने छठ को खास तरीके से मनाने की तैयारियां की हैं.

Pawan Singh ने रिलीज किए नए छठ गीत

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने इस साल छठ पर्व के मौके पर दो नए भक्ति गीत रिलीज किए हैं —
“घाट चले मोदी-नीतीश” और “कौन कलमवां से लिखलवा करमवां”.
उन्होंने सोशल मीडिया पर सॉन्ग पोस्टर शेयर करते हुए लिखा — “जय छठी मैया” और साथ में हार्ट इमोजी भी बनाई ❤️.
हर साल की तरह इस बार भी पवन सिंह के गानों ने फैंस का दिल जीत लिया है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का इमोशनल वीडियो

छठ महापर्व पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ (दिनेश लाल यादव) का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो में आम्रपाली एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बच्चे के लिए छठ करती हैं. गीत में दिखाया गया है कि छठी मइया की कृपा से वह सुरक्षित बच्चे को जन्म देती है.
यह गाना दर्शकों के दिल को छू रहा है और लोगों को इमोशनल कर रहा है.

दुल्हन की तरह सजीं Akshara Singh

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने पिछले साल पहली बार छठ का व्रत किया था और अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया था.
इस बार भी वह छठी मइया की भक्ति में डूबी नजर आईं.
उन्होंने साड़ी, बिंदी और लाल लिपस्टिक में दुल्हन जैसी खूबसूरत लुक के साथ फोटो शेयर की और लिखा —
“छठ महापर्व की पवित्र शुरुआत नहाय-खाय की शुभकामनाएं. छठी मइया सब पर कृपा बनाए रखें 🙏🌞 जय छठी मइया.”

Also Read – Viral Videos : पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने मनाई दिवाली, सिंदूर लगाकर आईं सुर्खियों में…

काजल राघवानी ने कहा – “छठ मेरे लिए सिर्फ त्योहार नहीं, इमोशन है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो छठ के महत्व को समझा रही हैं.
उन्होंने कहा — “छठ मेरे लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि पूरा इमोशन है.”
उन्होंने अपने फैन्स को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और सभी को इस पवित्र पर्व को श्रद्धा से मनाने का संदेश दिया. Chhath Geet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *